….नववर्ष …5 मंगलमय हो !!!नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!!!!
….एक बार पुनः नूतन वर्ष 2015 में हम सभी प्रवेश कर रहे हैं….
….मेरी ईश्वर से प्रार्थना है की आप सभी के लिए यह वर्ष मंगलमय एवं सुखकारी हो….
….नव वर्ष 2015 के आगमन के प्रति हमारे मन में जो रोमांच होता है….
….वह एक नई सुबह के आने का द्योतक है….
….नव वर्ष द्योतक है… पिछली गलतियों को भूलने एवं नई शुरुआत करने का….
….आशा करता हूँ कि वर्ष 2015 हम सब की ज़िन्दगी में आशा का नया सवेरा लायेगा….
….यह नूतन वर्ष आपके सपनों के साकार होने का वर्ष साबित हो….
….आप सभी एक नयी उर्जा एवं उत्साह से परिपूर्ण जीवन के मालिक हों….
….मित्रों इस नव वर्ष 2015 के आगमन पर हम सब एक संकल्प लें….
….कि आज से हम आपने नकारात्मक विचारों को त्याग कर….
….सकारात्मकता की और कदम बढाने का प्रयास करें….
….क्योंकि सकारात्मकता ही जीवन में उर्जा और उत्साह का संचार करती है….
….आइये सकारात्मकता से परिपूर्ण एक नई सुबह का स्वागत करें….
….और अपने भावी जीवन को असीम उर्जा की तरंगों से आंदोलित करें….
….एक बार पुनः आप सबको नव वर्ष की शुभकामनाएं….
….एक नई सुबह के साथ…. मंगलमय नव वर्ष….
==शुभेच्छु—
पंडित “विशाल”दयानन्द शास्त्री (ज्योतिष, वास्तु एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ)
..–09669290067 (M.P.) & . (RAJ.)
मोनतीर्थ (मोनीधाम), गंगा घाट, मंगलनाथ मार्ग, संदीपनी आश्रम के निकट,
उज्जैन (मध्यप्रदेश) पिन कोड–456006
===========================================================
नववर्ष 2015 मंगलमय हो !!!नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!!!!
नव वर्ष 2015 के लिये सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनायें ! यह वर्ष हर प्रकार से जन- समाज – देश व दुनिया अर्थात सभी के लिये शुभफलदायी साबित हो !
नववर्ष मंगलमय हो,
नववर्ष मंगलमय हो।
तुम्हें नयी नयी खुशियाँ मिलें।
खुशियों के फूल खिलें।।
प्रफुल्लित हो जीवन सबका
सुरभित खिले चमन सबका ।।
हो नव – रक्त का संचार
हो नव – रक्त का संचार…।।
नया वर्ष” आने को आतुर
सबको हर्षित करने को व्याकुल..।।
नई खुशियों भरा “नया साल”
नई खुशियों भरा “नया साल”…।।
वो पथ बन जायें सुगम।
जो पथ कंटकमय हो..।।
नववर्ष मंगलमय हो,
नववर्ष मंगलमय हो..।।
तुम जाओ जहाँ भी कहीं।
खुशियाँ बरसाओ वहीं।।
निर्भय हो काम करो।
नहीं कोई भी भय हो..।।
नववर्ष मंगलमय हो,
नववर्ष मंगलमय हो।
तुम गाते रहो प्रेमगीत।
बन सब के हिय के मीत..।।
कुछ नये-शब्द तुम दो।
और कोई नयी लय दो।।
ना हो कोई भी तकरार
ना ही कोई और दुराचार ।।
हर बहू – बेटी हो खुशहाल
हर बहू – बेटी हो खुशहाल .।।
ये है – नव वर्ष का संदेश
लें ” शुभ – संकल्प ” या आदेश ।।
करें सु- स्वागत नूतन वर्ष ।।
करें सु – स्वागत नूतन वर्ष ।।
नववर्ष मंगलमय हो,
नववर्ष मंगलमय हो।।।
–एक बार फिर- पुन: आप सभी को “नव वर्ष 2015 की अनेक -अनेक हार्दिक शुभकामनाएं….
==शुभेच्छु—
पंडित “विशाल”दयानन्द शास्त्री (ज्योतिष, वास्तु एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ)
Mob.–09669290067 (M.P.) & 09024.90067 (RAJ.)
मोनतीर्थ (मोनीधाम), गंगा घाट, मंगलनाथ मार्ग, संदीपनी आश्रम के निकट,
उज्जैन (मध्यप्रदेश) पिन कोड–456006