जून में कौन-कौन से अद्भुत योग कब हैं?
शास्त्रों के अनुसार कई ऐसे योग बताए गए हैं जब किसी भी शुभ कार्य को करने से अक्षय पुण्य और सफलता की प्राप्ति होती है। ऐसे योग हर माह बनते हैं। इन खास योगों में सभी मांगलिक कार्य शुभ फल प्रदान करते हैं। जानिए इस माह कौन-कौन से अद्भुत योग बन रहे हैं-
सर्वार्थ सिद्धि योग-
. जून को सूर्योदय से रात तक यह योग रहेगा। इसके बाद 5 जून को दिन में ..15 बजे से 6 जून के दिन ..4. तक। 7 जून को सूर्योदय से दिन के 1.45 बजे तक। 24 जून को दिन के 11.50 से रात के अंत तक। 26 जून सूर्योदय से 4.20 बजे से शाम तक। 28 जून को सूर्योदय से रात 6.50 तक। 29 जून को सूर्योदय से रात के अंत तक सर्वार्थ सिद्धि योग बनेगा।
पुष्य नक्षत्र- 5 जून को दिन में 3.19 बजे से 6 जून दिन में 2.20 तक।
अमृत सिद्धि योग- 24 जून की दोपहर 11.50 से रात के अंत तक अमृत सिद्धि योग बनेगा।
त्रिपुष्कर योग- 28 को सूर्योदय से दिन में 12.55 तक।
ग्रहण- 1 जून खण्डग्रास सूर्यग्रहण (भारत में नहीं दिखेगा)। 15 जून को चंद्रग्रहण, भारत में दिखेगा।

2 COMMENTS

Leave a Reply to DAHI Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here