घर की जमीन में दबाना चाहिए भोजन की थाली क्योंकि…

हर घर वास्तुदोष से पूरी तरह मुक्त नहीं होता है। पूरा घर वास्तु के अनुरूप बनाने के बावजुद भी छोटे-छोटे वास्तुदोष रह ही जाते हैं जो घर के वास्तु को पूरी तरह ठीक नहीं रहने देते हैं। इसीलिए घर बनाने से पहले भूमि पूजन व मकान बनने के बाद गृहप्रवेश पूजा की जाती है। लेकिन उसके बाद भी घर के वास्तुपुरुष को संतुष्ट करने के लिए व उसकी प्रसन्नता के  लिए घर के उत्तर-पूर्वी कोने में भोजन की एक थाली जो कांसे या चांदी की हो सकती है। उसमें भोजन लगाकर पानी के ग्लास सहित जमीन में दबाई जाती है। 


माना जाता है कि ऐसा करने से घर पूरी तरह वास्तुदोष से मुक्त हो जाता है। वास्तु के अनुसार ऐसी मान्यता है कि वास्तुपुरुष हर घर में निवास करता है। वास्तुपुरुष घर की रक्षा करता है। इस उपाय से वास्तुपुरुष संतुष्ट तो होता ही है। साथ ही उस स्थान पर निवास करने वाले पितृ को भी तृप्ति मिलती है। ऐसा करने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि व शांति बनी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here