जीवन में यदि आर्थिक स्वतंत्रता हो तो किसी बात की परेशानी नहीं होती। लेकिन पैसे के अभाव में जीवन एकदम नीरस लगता है। यदि आपके जीवन में भी पैसे की तंगी है तो नीचे लिखे उपाय से आप भी धनवान हो सकते हैं। यह उपाय अक्षय तृतीया, दीपावली, धनतेरस या किसी शुक्रवार की रात को करना चाहिए। यह इस प्रकार है-
उपाय
कांसे या पीतल की थाली में काजल लगाकर इसे काली कर दें और फिर चांदी की डण्डी से उस पर लक्ष्मीजी का चित्र बनाएं। फिर उस चित्र पर ऐश्वर्य लक्ष्मी यंत्र स्थापित कर दें और सिर्फ एक सफेद धोती पहनकर उत्तर दिशा की ओर मुंह करके सामने गेहूं के आटे के चार दीपक बनाएँ और उसमें तेल भर कर जला लें। थाली के चारों कोनों पर रखे मूंगे की माला से इस मंत्र का 5. माला जप करें।
मंत्र- ऊँ ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं ह्रीं ह्रीं फट्
जब मंत्र पूरा हो जाए तो रात्रि में वहीं जमीन पर ही सो जाएं। सुबह जब घुंघरुओं की आवाज सुनें तो समझ लें कि लक्ष्मी का आगमन आपके घर हो गया है। फिर कभी आपको धन संबंधी परेशानी नहीं होगी।
====================================================
अगर हो पैसों की कमी, करें यह उपाय——Astro Vastu
वर्तमान समय में जिस तरह से मंहगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है। आम आदमी की इनकम कम लगने लगी है। आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपय्या की तर्ज पर जीने वाले आम लोगों के लिए इस मंहगाई में गुजारा करना मुश्किल हो गया है। आज के इस महंगाई के जमाने में घर में बरकत ना होना। आमदनी से अधिक खर्च होना एक आम समस्या है। इसी कारण घर में कभी पूरी तरह से सम्पन्नता नहीं आ पाती है। अगर आपको भी आर्थिक तंगी परेशान कर रही है तो नीचे लिखे उपायों को जरूर अपनाएं।
उपाय—-
– लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए हर एकादशी को घर के पूजा स्थल पर ग्यारह दीपक जलाएं।
– घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर तांबे के सिक्के को लाल रंग के नए कपड़े में बांधने से कभी घर में आर्थिक तंगी नहीं होती।
– रोज सूर्य को नियमित रूप से अघ्र्य दें।
– शनिवार को काले कुत्ते को रोटी जरूर डालें।
– घर का कोना-कोना साफ रखें।
– घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाएं।
– अपनी कमाई का कुछ प्रतिशत हिस्सा दान करें।
इन उपायों को करने से निश्चित ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने लगेगा।