गुगल का धुआं करें, घर का वातावरण होगा शुद्धby 


वातावरण में हमेशा ही कई प्रकार के कीटाणु रहते हैं जो कि हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं। घर में अच्छी तरह सफाई करने के बाद भी कई ऐसे कीटाणु जो आंखों से दिखाई नहीं देते, मौजूद रहते हैं। इनसे हमारे स्वास्थ्य को नुकसान तो है साथ ही घर का वातावरण भी अपवित्र रहता है।

घर के माहौल को शुद्ध और पवित्र बनाने के लिए प्रतिदिन सुबह के समय कंडे पर थोड़ी सी गुग्गल डालकर रखें। अब गुग्गल से जो धुआं निकले उसे घर के हर कमरे में पहुंचाएं। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी और वास्तुदोषों का नाश होगा।

इस धुएं से वातावरण में मौजूद कई हानिकारक कीटाणु स्वत: ही नष्ट हो जाते हैं और घर का वातावरण एकदम शुद्ध और पवित्र हो जाता है। गुगल के धुएं से और अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए  इस मंत्र का जप करें- ऊं नारायणाय नम:

यह मंत्र भगवान विष्णु का मंत्र है। चूंकि धन की देवी महालक्ष्मी भगवान श्रीहरि की पत्नी है अत: भगवान का मंत्र जप करने वाले व्यक्ति से देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न रहती हैं। देवी महालक्ष्मी की कृपा आपके घर पर होगी तथा धन संबंधी परेशानियां दूर होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here