हर सपना कुछ-न कुछ कहता है। कुछ सपने निराशा देते हैं, तो कुछ जीवन में खुशियों की लहरभर देते हैं। सपनों का संबंध आत्मा से होता है। जब व्यक्ति नींद में होता है, तब उसका शरीर आत्मा से अलग होता है, क्योंकि आत्मा कभी सोती नहीं। जब मानव निद्रावस्था में होता है तो उसकी पाँचों ज्ञानेंद्रियाँ उसका मन और उसकी पाँचों कर्मेंद्रियाँ अपनी-अपनी क्रियाएँ करनी बंद कर देती हैं और व्यक्ति का मस्तिष्क पूरी तरह शांत रहता है। उस अवस्था में व्यक्ति को एक अनुभव होता है, जो उसके जीवन से संबंधित होता है। उसी अनुभव को स्वप्न कहा जाता है।
इन्हीं स्वप्नों के माध्यम से भूत, भविष्य और वर्तमान की जानकारी हासिल की जा सकती है। आइए देखते हैं क्या कहते हैं आपके सपने।
मछली देखना- घर में शुभ कार्य होनामाँस खाते हुए देखना- चोट लगना अपने आपको मार खाते हुए देखना- फेल हो जाना हवा में उड़ते देखना- यात्रा होनाहाथ-पैर धोते हुए देखना- सारी चिंताएँ मिटना किसी दुल्हन का चुंबन लेता हुआ देखना- शत्रुओं के साथ समझौता होनासर्प पकड़ना- सफलता प्राप्त होना ऊँट देखना- राज्य से भय होनास्वप्न में दाढ़ी बनाते हुए देखना- दाम्पत्य जीवन की सा री कठिनाई समाप्त हो जाना। बड़े-बूढ़े का आशीर्वाद मिलना- मान सम्मान व प्रतिष्ठा प्राप्त होनागर्दन अकड़ जाना- धन की प्राप्ति होनाअपने को दूध पीता देखना- इज्जत मिलनाअपने को पानी पीते हुए देखना- भाग्य उदय कुत्ता काटना, कुत्ता पालना- संकट आनाउड़ता हुआ पक्षी देखना- इज्जत होनामोर देखना- शोक होनाअपना विवाह होता देखना- परेशानी आना मांग भरते देखना- कोई शुभ कार्य होना दर्पण देखना- मन विचलित रहनारेल में चढ़ना देखना- यात्रा होना पैर फिसल कर गिर जाना- अवनति होनागऊ मिलना- भूमि लाभ होनाघोड़े से गिरता हुआ देखना- पद छूटना घोड़े पर चढ़ता हुआ देखना- पद लाभ होनाअपने आपको मरता हुआ देखना- सारी चिंताएँ मिट जाना।
इसी प्रकार समुद्र, खिलता हुआ फूल देखना, युवती मिलना या दिखना, प्रसाद मिलना, आशीर्वाद लेना, पुस्तक पढ़ना, साँप ड़सना, मंदिर देखना, जेवर मिलना, हाथी पर चढ़ना, फल आदि प्राप्त होना, शरीर पर गोबर लगते देखने से धन लाभ होता है।
खून देखना, स्तनपान करना, शराब पीना, तेल पीना, मिठाई खाना, विवाह होना, पुलिस को देखना, अपना मुंडना करवाते देखने से मृत्युतुल्य कष्ट होता है। विधवा के दाढ़ी उगती देखना उसके पुनर्विवाह का संकेत है। विवाहित व्यक्ति या महिला अपने बाल सफेद होते हुए देखने से जीवनसाथी से वियोग या संबंध विच्छेद का योग बताता है