कैरियर और कारकांश कुण्डली (Career & Karakamsh Kundali)—ज्योतिषाचार्य केलाश चन्द्र त्रिपाठी


आज युवाओं के बीच सबसे अधिक चिंता का विषय आजीविका है.चिंता के इस विषय का समाधान ज्योतिष विधि से किया जाए तो मुश्किल काफी हद तक आसान होसकतीहै.ज्योतिषशास्त्रियों के अनुसार हमारी कुण्डली में सब कुछ लिखा हैबस उसे गहरी से जानने की आवश्यकता है.आइये जानें क्या कहती है कुण्डली कैरियर के बारे में.
आजीविका और कैरियर के विषय में दशम भाव को देखा जाता है (Tenth Bhava is for Career).दशम भाव अगर खाली है तब दशमेश जिस ग्रह के नवांश मेंहोता है उस ग्रह के अनुसार आजीविका का विचार किया जाता है.द्वितीय एवंएकादश भाव में ग्रह अगर मजबूत स्थिति में हो तो वह भी आजीविका मेंमहत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.ज्योतिषशास्त्र के नियमानुसार व्यक्ति कीकुण्डली में दशमांश शुभ स्थान पर मजबूत स्थिति में होता है
(Strongly placed tenth lord)तो यह आजीविका के क्षेत्र में उत्तम संभावनाओं कादर्शाता है.दशमांश अगर षष्टम,अष्टम द्वादश भाव में हो अथवा कमज़ोर हो तोयह रोजी रोजगार के संदर्भ में कठिनाई पैदा करता है.

जैमिनी पद्धतिके अनुसार व्यक्ति के कारकांश कुण्डली में लग्न स्थान में सूर्य या शुक्रहोता है तो व्यक्ति राजकीय पक्ष से सम्बन्धित कारोबार करता है अथवा सरकारीविभाग में नौकरी करता है.कारकांश में चन्द्रमा लग्न स्थान
में
हो (Moon in Ascendant in Karakamsh Kundali)और शुक्र उसे देखता हो तो इस 
स्थिति मेंअध्यापन के कार्य में सफलता और कामयाबी मिलती है.कारकांश में चन्द्रमा लग्नमें होता है और बुध उसे देखता है तो यह चिकित्सा के क्षेत्र में कैरियर कीबेहतर संभावनाओं को दर्शाता है.कारकांश में मंगल के लग्न स्थान पर होने सेव्यक्ति अस्त्र,शस्त्र,रसायन एवं रक्षा विभाग से जुड़कर सफलता कीऊँचाईयों को छूता है.

कारकांश लग्न में जिस व्यक्ति के बुध होता(Mercury in Ascendant of Karakamsh Kundali)है वह कला अथवा
व्यापार कोअपनी आजीविका का माध्यम बनता है तो आसानी से सफलता की ओर बढ़ता है.कारकांशमें लग्न स्थान पर अगर शनि या केतु है तो इसे सफल व्यापारी होने का संकेतसमझना चाहिए.सूर्य और राहु के लग्न में होने पर व्यक्ति रसायनशास्त्री अथवाचिकित्सक हो सकता है.

ज्योतिष विधान के अनुसार कारकांश से तीसरे,छठे भाव में अगर पाप ग्रह स्थित हैं या उनकी दृष्टि है तो इस स्थिति मेंकृषि और कृषि सम्बन्धी कारोबार में आजीविका का संकेत मानना चाहिए.कारकांशकुण्डली में चौथे स्थान पर केतु (Ketu in fourth house of Karakamsh Kundali)व्यक्ति मशीनरी का काम में सफल होता है.राहु इस स्थान पर होने सेलोहे से कारोबार में कामयाबी मिलती है.कारकांश कुण्डली में चन्द्रमा अगरलग्न स्थान से पंचम स्थान पर होता है और गुरू एवं शुक्र से दृष्ट या युतहोता है तो यह लेखन एवं कला के क्षेत्र में उत्तमता दिलाता है. 

कारकांशमें लग्न से पंचम स्थान पर मंगल (Mars in fifth house of Karakamsh Kundali)होने से व्यक्ति को कोर्ट कचहरी से समबन्धित मामलों कामयाबी मिलतीहै.कारकांश कुण्डली के सप्तम भाव में स्थित होने से व्यक्ति शिल्पकला मेंमहारत हासिल करता है और इसे अपनी आजीविका बनाता है तो कामयाब भी होताहै.करकांश में लग्न से पंचम स्थान पर केतु व्यक्ति को गणित का ज्ञाता बनाताहै.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here