शुक्रिया..मेहरबानी,करम,नवाजिश…


  

आप सभी ने आज मेरे जन्म दिवस पर मेरे होने का एहसास करवाकर मुझे फिर से नया जन्म,नयी सोच और ताकत./ स्फूर्ति  दी हे उसके लिए…आभार/धन्यवाद/..
मेरा  मन भर आया हे..आप सभी का इतना स्नेह/प्रेम-प्यार देखकर..

कोन करता  हे किसी के लिए आजकल..इतना…आभार, धन्यवाद एवं शुक्रिया..
उन सभी आत्माओं का जिन सभी ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मुझे याद किया;;आशीर्वाद दिया;शुभकामनायें दी…

 

दुआ, गरीब की हो, अमीर की हो, कबूल होती है |
खुदा सबको देता है, झोली खाली किसी की न होती है |
आपके तार्रुफ़ का, आपकी हौसला अफजाई का,
आपके बड़प्पन का, तहे दिल से शुक्रिया, अदा करता हूँ,
आपने इस जहाँ से मेरा तार्रुफ़ करवाया |
आपने इस जहाँ से मुझे जुड़वाया |
आपने इस जहाँ से मुझे प्यार दिलवाया |
आपका तहे दिल से बहुत-बहुत शुक्रिया | 
हाथ उठे दुआ में, तुरंत कबूल हुई वो,
ऐसा असर न देखा कभी,
ऐसा फज़ल न देखा कभी,
हाथ उठे दुआ में, तुरंत कबूल हुई वो, 
हो जाता है, पूरा वो, जो न सोचा कभी,
मिल जाता है, वो, जो न माँगा अभी, 
बा खुदा तूने तो, कमाल कर दिया,
जिन्दगी में मालामाल कर दिया,
कर न सका जो अभी तक किया,
तूने वो बस पल भर में कर दिया, …..
ऊपर वाले से/ हजार हाथ वाले से बस यही दुआ और प्रार्थना हे की में..जिस सोच और विचार के साथ इस क्षेत्र (ज्योतिष/वास्तु द्वारा समाजसेवा ) में आया हूँ उसमे पूरी मेहनत और लगन से कम कर सकूँ…लोगो की परेशानियाँ दूर कर सकूँ….इस आशा के साथ की जरूरतमंद की परेशानी दूर होगी और फोकटिये परेशान नहीं करेंगे….
 ## मुझे न बुलावो..मुझे आना नहीं आता …..
और यदि आ जाऊ तो फिर  जाना नहीं आता…

 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here