राष्ट्र के भविष्य निर्माता – शिक्षक गण को शिक्षक दिवस पर (ज्ञान देने वाले सभी गुरुओं को) सादर नमन्,वंदन,प्रमाण..उन सभी को जिनके अथक प्रयासों से चाहे वह प्रत्यक्ष हो या अप्रत्यक्ष …उन्ही से प्राप्त ज्ञान को में आज जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास कर रहा हूँ…उन सभी को एक बार फिर से बधाइयाँ और शुभकामनायें..शिक्षक दिवस के इस सु अवसर पर…