जानिए पंडित दयानंद शास्त्री लौंग के प्रभावी उपाय ..
जानिए कैसे बदल सकती है लौंग के प्रयोग से आपकी किस्मत..??



अक्सर ऐसा होता है लगातार कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है | आज आपको ज्योतिष अनुसार ऐसे प्रयोग बताने वाले हैं जिनको करने के बाद आपकी जिंदगी में रुके हुए हर काम प्रारंभ हो जाएंगे। संकटों से मुक्ति मिल जाएगी। धन की कमी भी तत्काल ही दूर हो जाएगी।  कई काम ऐसे होते हैं बनते-बनते बिगड़ जातें हैं. आप जो सोचतें वो होता ही नहीं है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है | जानिए कैसे आपकी रसोई में रखी लौंग आपके भाग्य को बदलने में सक्षम है।  लौंग के भी कुछ आसान उपाय से आप मालामाल बन सकते हैं।   

हमारे ग्रंथो में कई ऐसे प्रयोग के बारे में बताया गया है जिसकी मदद से असम्भव कार्य को भी सम्भव बनाया जा सकता है। इन प्रयोगों में विशेष पौधे ,पूजा सामग्री ,फल तथा अन्य चीजों का उपयोग होता है। तंत्र के अनुसार नींबू तथा लौंग के टोने -टोटके द्वारा जीवन की कई समस्या को एक झटके में खत्म किया जा सकता है




..-अगर आपको किसी चीज में सफल होना है तो एक नींबू के ऊपर 4 लौंग लगा दें और ॐ श्री हनुमते नम: का मंत्र .1 बार जाप करके उस नींबू को अपने साथ ले कर जाएं. अगर हनुमान जी ने चाहा तो आपका हर काम सफल होगा | लौंग के इस्तेमाल से भी धन प्राप्ति का एक उपाय बताया गया है, जिसे हनुमान पूजा के दौरान करना है। इसके लिए सरसो का तेल लेकर दीये में डालें और उसमें दो लौंग डाल लें। इस दीये के इस्तेमाल से हनुमानजी की पूरे मन से पूजा करें। ऐसा करने से धन लाभ होता है और साथ ही मन में साहस भी बढ़ता है।
02-अगर आपकी परेशानी पैसों से संबंधित है तो अब इससे छुटकारा मिलेगा. इसके लिए आप बस 5 दाने काली मिर्च लें. फिर इसे आप अपने सिर पर से 7 बार घुमाकर इन दानों को ले जाकर किसी चौराहे या किसी सुनसान स्थान पर चारों दिशाओं में 4 दानों को फेंक दें. उसके बाद पांचवे दाने को आसमान की ओर फेंक दें. वापसे होते वक्त पीछे मुड़कर न देंखें. 
0.-अक्सर ऐसा होता है कि किसी काम में मन नहीं लगता तो ऐसे में नुकसान का खतरा ज्यादा होता है. यदि ऐसा है तो कपूर और एक फूल वाली लौंग  जलाकर दो-तीन दिन में एक बार खा लें. मन शांत होगा. 
04- सुबह पूजा करते वक्त आरती के लिए दीपक में 2 लौंग या कपूर में दो फूल डाल कर आरती करें. सारे काम आसानी से होंगें.
05- अगर आपको किसी जरुरी काम बाहर जा रहें हैं तो घर से निकलते वक्त घर के मुख्य दरवाजे पर काली मिर्च रखें और उस काली मिर्च पर अपना पैर रखकर घर के बाहर निकलें.  इसके बाद दोबारा किसी भी चीज के लिए घर में प्रवेश न करें. इससे इसका प्रभावा खत्म हो जाता है |
06.–यदि घर में किसी बच्चे या बड़े व्यक्ति को बुरी नजर लग जाए तो उसके सिर से पैर तक सात बार नींबू वार लें। इसके बाद इस नींबू के चार टुकड़े करके किसी सुनसान स्थान या किसी तिराहे पर फेंक दें ध्यान रखें नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे न देखे और सीधे घर आ जाये। नजर तुरंत दूर हो जाएगी।
07.–घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर में नींबू का पेड़ लगाएं। नींबू के पेड़ से आसपास का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहता है। इसके साथ ही नींबू घर में लगाने से वास्तु दोष भी दूर होता है।
08 .–बिगड़े काम बनाएं लौंग —अगर किसी जरूरी काम में सफलता चाहते हैं तो एक नींबू के ऊपर 4 लौंग गाड़ दें और ॐ श्री हनुमते नम: मंत्र का 21 बार जाप कर उस नींबू को अपने साथ ले कर जाएं. हनुमानजी ने चाहा तो आपका काम बन जाएगा.
09 .–होगी पैसों की बारिश—अगर आप मालामाल होना चाहते हैं तो काली मिर्च के 5 दाने लें और उन्हें अपने सिर पर से 7 बार घुमा लें. इसके बाद किसी चौराहे या किसी सुनसान स्थान पर खड़े होकर चारों दिशाओं में 4 दाने फेंक दें. इसके बाद 5वें दाने को ऊपर आसमान की ओर फेंक दें. इसके बाद चौराहे से लौट आएं. आते वक्त पीछे पलटकर न देंखें. माना जाता है कि इस उपाय से अचानक धन प्राप्ति के योग बनते हैं.
10.–आरती में शामिल करें लौंग — सुबह पूजा के बाद आरती करते समय दीपक में 2 लौंग डाल कर आरती करें या कपूर में दो फूल वाले लौंग डालकर आरती करें. आपके हर काम आसानी से होंगे और किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी.
11 .–बिना मन के काम करना पड़ रहा हो तो— कई बार व्यक्ति को किसी कारणवश या मजबूरी में अपनी इच्छा के विरुद्ध कोई कार्य करना पड़ता है. ऐसे में इसका नुकसान भी उठाना पड़ता है. यदि ऐसा है तो आप कपूर और एक फूल वाली लौंग एक साथ जलाकर दो-तीन दिन में थोड़ी-थोड़ी खा लें. आपकी इच्छा के विपरीत कार्य होना बंद हो जाएगा |
12 .–नकारात्मक उर्जा को हटाने के लिए — काली मिर्च के 7-8 दाने लेकर उसे घर के किसी कोने में दिए में रखकर जला दें. इसके बाद कोई भी नकारात्मक उर्जा घर में टिक नहीं पाएगी. इस उपाय से यदि किसी की बुरी नजर के कारण आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है तो वह दोष भी दूर हो जाता है |
13 .–काली मिर्च का ही सेवन करें — यदि आपकी कुंडली में कोई ग्रह दोष है, शनि की साढ़े साती या ढैया चल रही है. शनि के अशुभ प्रभाव से आप किसी रोग से पीड़ित हैं तो यह उपाय करें |
14 .–कार्य सिद्धि के लिए —रुके हुए कार्यों की सिद्धि के लिए यह प्रयोग बहुत ही लाभदायक है. गणेश चतुर्थी को गणेश जी का ऐसा चित्र घर या दुकान पर लगाएं, जिसमें उनकी सूंड दाईं ओर मुड़ी हुई हो. इसकी आराधना करें। इसके आगे लौंग तथा सुपारी रखें.लौंग को चूसें और सुपारी को वापस ला कर गणेश जी के आगे रख दें और जाते हुए कहें ‘जय गणेश काटो कलेश.’
15 .–धन लाभ हेतु– कच्ची घानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें. अनिष्ट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here