मेड़ता सिटी (राजस्थान) में एक दिवसीय ज्योतिषयुर्वेद एवं संत समागम गुरुवार,.7 मार्च,2..4 को होगा..
यह आयोजन ब्रह्मलीन पत्रकार पंडित घनश्याम शर्मा”कोशिक” कि स्मृति में होगा —-
मेड़ता सिटी-11 मार्च,2014 ..
मीरा नगरी मेड़ता सिटी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एक दिवसीय ज्योतिष-वास्तु एवं तंत्र तथा संत सम्मलेन का आयोजन ब्रह्मलीन पत्रकार पंडित घनश्याम शर्मा “कोशिक” के जन्म दिवस कि स्मृति में गुरुवार,27 मार्च,2014 को होने जा रहा हें..
वेदांग ज्योति संस्थान एवं भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस महा सम्मलेन में धर्माचार्यों एवं देश के प्रसिद्द विद्वान् ज्योतिष-वास्तु विद्वानो को आमंत्रित किया गया हें..
सभी आमंत्रित विद्वान् गण अपने विचारो-व्याख्यानों द्वारा महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे..
धर्माचार्य एवं संत अपने -अपने प्रवचनो द्वारा आमंत्रित लोगो को धर्म एवं कर्त्तव्य परायणता ले लिए प्रेरित करेंगे..
कार्यक्रम के संयोजक पंडित सुरेश कुमार गौड़ ने बताया कि इस सम्मलेन का शुभारम्भ गुरुवार(27 मार्च,2014 ) को प्रातः 08 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ होगा..इसके बाद ब्रह्मलीन पत्रकार पंडित घनश्याम शर्मा”कोशिक” पुष्पांजलि-श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रथम सत्र में आमंत्रित विद्वानो द्वारा वास्तु,ज्योतिष एवं मंत्र-तंत्र-यन्त्र पर चर्चा कि जायेगी..
दोपहर बाद संत सम्मलेन में धर्माचार्यों द्वारा उपस्थित नागरिकों को धर्म एवं सनातन संस्कृति के संस्कारों -शिक्षा कि उपयोगी जानकारी दी जायेगी…
कार्यक्रम के सहसंयोजक पंडित “विशाल” दयानन्द शास्त्री ने बताया कि इस आयोजन को सफल और सार्थक बनाने के लिए सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गयी हें..इस हेतु संस्थान के संरक्षक ब्रह्मऋषि वैद्य पंडित नारायण शर्मा”कोशिक” के निर्देशानुसार रुपरेखा बनाकर देश-विदेश से विद्वानो को निमंत्रित किया गया हें..
————————————————————————————-
क्या देखें मेड़ता सिटी(राजस्थान) में (दर्शनीय स्थल) —
मीरा की जन्म स्थली-मीरा स्मारक,..चारभुजा नाथ का विशाल और प्रसिद्द मंदिर,
यहाँ जैन समुदाय के लगभग 14 मंदिर हें..साथ ही देखें…
दर्शनीय जामा मस्जिद के साथ साथ और भी बहुत कुछ देखने -दिखाने के दर्शनीय स्थल हें ..मेड़ता सिटी में..
अरे सबसे खास बात तो बताना ही भूल गया….
आपने कभी ट्रेन बस में सफ़र किया हें..???
नहीं किया तो मेड़ता सिटी आकर अपना यह ख्वाब पूरा कर ले जल्दी आकर..
————————————————————————————–
संपर्क सूत्र—
संरक्षक—ब्रह्मऋषि विद्या पंडित नारायण शर्मा”कोशिक”,संपादक-सालासर पंचांग एवं वेदांग ज्योति.
मोब..-09799011197
एवं फोन नंबर–01590 -220900
संयोजक—पंडित सुरेश कुमार गौड़ ,संपादक-सनातन ज्योतिष पंचांग एवं
राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद्,
मोब.–0941446.687
सह संयोजक—पंडित “विशाल” दयानन्द शास्त्री, संपादक-विनायक वास्तु टाईम्स एवं
राष्ट्रीय महा सचिव-भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद्,
मोब.–09669290067 (मध्य प्रदेश))एवं . (राजस्थान)