सूचना /जानकारी—
प्रिये मित्रों,
शिमला (हिमाचल प्रदेश). में नवम त्रिकाल ज्योतिष सम्मेलन .. सितम्बर .01. (रविवार) को होने जा रहा है।
31 अगस्त व 1सितम्बर की सारी व्यवस्था हमारी होगी जी। आप सब सादर आमंत्रित है ।
इस सम्मेलन का प्रवेश/सहायता शुल्क मात्र रुपये 530/-00 है,रहने व चाय-नाश्ते तथा भोजनऔर सम्मान आदि की सभी व्यवस्था है। साथ आने वाले का सदस्य से रुपये 350 /-०ओ व्यवस्था हेतु लिए जायेंगे है।
स्थान— कालीबारी हाल, माल रोड,शिमला(हिमाचल प्रदेश) में हो रहा है।
आप सभी सादर आमंत्रित है जी।
जानकारी के लिए संपर्क करें—094180 81520,09882027249,098160 72362 पर संपर्क करें जी।