क्या करें वास्तुसम्मत उपाय जब हो घर के सामने अवरोध(टेलीफोन या बिजली का खंभा) —–
आमतोर पर जब भी किसी भवन/मकान का निर्माण किया जाता हें तो वहां पर यथासंभव वास्तु नियमों का ध्यान रखा जाता हें किन्तु कभी कभी अज्ञानतावश / परिस्थिति के कारण फिर भी कुछ वास्तुदोष रह ही जाते हें…
जेसे किसी भी गली या रोड के अंत में मकान का होना या फिर किसी घर के सामने बिजली /टेलीफोन का खम्बा होना… वास्तु अनुसार आपके निवास एवं व्यवसाय स्थल के मुख्य द्वार के सामने द्वार वैध नही होना चाहिये जैसे बिजली का खम्बा, स्तम्भ, वृक्ष, खुली नाली या कोई सामने के भवन का धारदार कोना इत्यादि।
यहां दी जा रही जानकारी विशेषरूप से उन मकानों के लिए हैं, जिनके सामने टेलीफोन का पोल /टेलीफोन का खम्भा या बिजली का खम्बा अथवा ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है।
——यदि आपके मकान के सामने टेलीफोन का पोल /टेलीफोन का खम्भा या बिजली का खम्बा अथवा ट्रांसफॉर्मर हो तो, यह स्थिति शुभ नहीं मानी गयी है। क्यों की अक्सर इन स्थानों पर कूड़ा-कचरा एकत्र कर दिया जाता हें…ऐसे घर में बीमारी प्रवेश कर जाती एंव घर में अग्निकाण्ड, झगड़ा या कोर्ट केश का भय बना रहता है।
यह करें उपाय—-
ऐसे घर के मुख्यद्वार पर अष्टकोणीय दर्पण या फिर बागुआ दर्पण इस प्रकार लगायें कि खम्भे का नाकारात्मक प्रतिबिम्ब परिवर्तित होकर वापस लौट जायें।
—–यदि आपके मकान के सामने बड़ा गेट या बड़ी पोल हो खासकर पिंजरे जैसी हो तो, यह वास्तु नियम के अनुसार अशुभ माना जाता है। ऐसे मकान में रहने वाले व्यक्ति प्रायः बीमार बने रहते है। परिवार में रहने वाले लोगों को अपने परिश्रम का पूरा फल नहीं मिलता है जिससे उनका मन अशान्त रहता है।
यह करें उपाय—-
घर के मुख्यद्वार को एक कोने में वास्तु सम्मत बनायें ताकि नकारात्मक उर्जा का प्रभाव सीधे न पड़े।
मुख्यद्वार के बाहर अधिक प्रकाश/रोशनी देने वाला बल्ब लगायें। जो .4 घंटे चालू रहे इस उपाय से भी दोष दूर होगा।
इस घर की दहलीज को दो इन्च उपर की ओर करने /उठाने से लाभ मिलने लगता है।
—–यदि किसी मकान की छाया आपके मकान के मुख्यद्वार पर पड़ती हो या फिर शयन कक्ष पर पड़ती हो तो, इसे वास्तु के अनुसार अशुभ मानते है। वास्तु अनुसार ऐसे मकान में रहने वाले बच्चों का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है।
यह करें उपाय—–
इस बात का विशेष ख्याल रखें कि बच्चों के शयन कक्ष पर ऐसे मकान की छाया या प्रतिबिम्ब न पड़े क्योंकि गोल गुम्बज का प्रभाव बड़ो व्यक्तियों पर नहीं पड़ता है। अतः बड़े बुजुर्ग अपना शयनकक्ष वहां रख सकते है।
मुख्य द्वार के बाहर मांगलिक प्रतिको को प्रदर्शित करना चाहिये जेसे स्वस्तिक, ऊँ, त्रिशुल इत्यादि। इससे सौभाग्य मे वृद्धि होती है।
मुख्यद्वार की दहलीज पर चाँदी का तार तथा पांच रत्न पंक्तिबद्ध रूप में दबायें।
मकान पश्चिमुखी है,
अग्नि कोण से नेतृत्व कोण ( पूर्व से पश्चिम ) चारदीवारी स्वयं भवन मालिक की न होकर पास वाले मकान मालिक की हो तो क्या खुद की दिवार जरुरी है, कृपया मार्गदर्शन करें।
Bijali ka khamba huamre plot par nhi hi par humare samne wale plot par hi.to kya vastu dosh hi.krapiya sujhav deve.or upaye bataye
आपके प्रश्न का समय मिलने पर में स्वयं उत्तेर देने का प्रयास करूँगा…
यह सुविधा सशुल्क हें…
आप चाहे तो मुझसे फेसबुक./ट्विटर/गूगल प्लस/लिंक्डइन पर भी संपर्क/ बातचीत कर सकते हे..
—-पंडित “विशाल” दयानन्द शास्त्री मेरा कोंटेक्ट नंबर हे–
– मोबाइल–.9669.90067 ,
–वाट्स अप -090.9390067 ,
—————————————————
मेरा ईमेल एड्रेस हे..—-
– vastushastri08@gmail.com,
–vastushastri08@hotmail.com;
—————————————————
Consultation Fee—
सलाह/परामर्श शुल्क—
For Kundali-2.00/- for 1 Person……..
For Kundali-5100/- for a Family…..
For Vastu 11000/-(1000 squre feet) + extra-travling,boarding/food..etc…
For Palm Reading/ Hastrekha–2500/-
——————————————
(A )MY BANK a/c. No. FOR- PUNJAB NATIONAL BANK- 4190000100154180 OF JHALRAPATAN (RA.). BRANCH IFSC CODE—PUNB0419000;;; MIRC CODE—325024002
======================================
(B )MY BANK a/c. No. FOR- BANK OF BARODA- a/c. NO. IS- 29960100003683 OF JHALRAPATAN (RA.). BRANCH IFSC CODE—BARBOJHALRA;;; MIRC CODE—326012101
————————————————————-
Pt. DAYANAND SHASTRI, LIG- 2/217,
INDRA NAGAR ( NEAR TEMPO STAND),
AGAR ROAD, UJJAIN –M.P.–456006 –
– मोबाइल–09669290067 ,
–वाट्स अप -09039390067 ,
Please suggest to me that I am purchasing a plot which is north side but hightension line touched the plot area.Remark summary:-
Me north Mukhee plot let radha hu south me bane makan ke baju se khamba laga he .hightension line ghar ke upar se nikli he.kya Karen.