राधा रानी की सेवा में हें ये कुछ दोहे—
”’आज भी आम है उनके जलवे हर कोई देख सकता नहीं है
अपनी आँखों पे पर्दा पड़ा ही उनके चहरे पे पर्दा नहीं है ”’
सोच लो दिल लगाने से पहले लोग बदनाम तुमको करेंगे
प्यार जी चाहे जितना छिपा लो ये छिपाने से छिपता नहीं है
आज भी आम है उनके जलवे हर कोई देख सकता नहीं है
तुम खयालो में रहते हो हरदम कैसे कह दू की देखा नहीं है
ऐसे पर्दों पे कुर्बान जाऊं लाख परदे हैं पर्दा नहीं है
आज भी आम है उनके जलवे हर कोई देख सकता नहीं है
ये महोबत नहीं है तो क्या है ;ये हकीकत नहीं है तो क्या है
जान देते हैं हम जिनपे सारे आज तक उनको देखा नहीं है
आज भी आम है उनके जलवे हर कोई देख सकता नहीं है
अपनी आँखों पे पर्दा पड़ा ही उनके चहरे पे पर्दा नहीं है
——————————————-
***है सबसे शोभा नयारी बनके बिहारी की
जाऊं बार बार बलिहारी मेरे रमण बिहारी की
मुस्काए मुरली बजाये गुलाबी अधरों से
कस कस तीर चलायें नशीली नजरो से
घुंघराली अलकें नागिन सी लटकारी की
जाऊं बार बार बलिहारी मेरे रमण बिहारी की
ऊं बार बार बलिहारी मेरे बांके बिहारी की
—————————————-
मोहन क्या अपराध हमारा जो इतना तुम सताते हो
अपनी इक झलक के लिए जन्मो से हमे तड़पाते हो
बंसी की मधुर धुन से रागिनियों को बजाते हो
अपनी बंसी की धुन बजा हमे पागल बनाते हो
बंसी को भी तुम अधरामृत पिलाते हो
… …उसे होंठो से छूकर उसे धन्य बनाते हो
और हमको तुम चरणों से भी क्यों दूर बिठाते हो
हमारा दिल छीन कर क्यों यूँ मुस्कराते हो
हमारे सजल नेत्रों से अश्रु जल गिराते हो
मोहन मेरे मन में समा जाओ
मोहे ना इतना सताओ..
जय श्री कृष्ण …राधे कृष्ण
———————————
जिंदगी बहुत छोटी है ख़ुशी से मस्ती से जियो !!
कोई बी लम्हा उदासी से रोते हुए न जियो
जीना है तो राधा राधा गाते हुए ,नाचते हुए, सेवा करते हुए जियो
ख़ुशी मे शुक्रिया व् दुःख मे प्रार्थना का आश्रय लो
श्री राधाजी हमेशा कृपा बरसाती हुई आप के चित मे विराजमान है
उनके श्रीचरणों का ध्यान करो व् बरसना धाम की सोहनी सेवा करो !!ये ही असली
जीवन की धन्यता है !!”♥ राधा ♥ राधा ♥ राधा ♥ “♥ राधा ♥ राधा ♥ राधा ♥ “♥
राधा ♥ राधा ♥ राधा ♥

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here