यूपी में विधानसभा चुनाव कब होंगे..???
मैंने कुछ अपने अजीज मित्रों के साथ बातचीत/चर्चा कर इसका कैलकुलेशन किया । इससे यह संकेत हो रहा है कि यूपी में चल रही सरकार की कवायद और सभी कयास व्यर्थ साबित होने जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव फऱवरी …2 में नहीं होंगे।
यह अप्रैल 2012 के अंतिम सप्ताह और मई के पहले पखवाड़े में होंगे। यह गणित मैंने कैसे किया..??यह भी मैं यहां सभी ज्योतिषी साथियों के विचारार्थ पेश कर रहा हूं।मेने 18.12.2011 को प्रशन कुंडली बनाकर शाम 19.28 बजे रूलिंग प्लेनेट निकाले। यह इस तरह थे। लग्न-कर्क, सिंह में मंगल, कन्या में चंद्रमा, तुला में शनि, वृश्चिक में राहु व बुध, धनु में सूर्य, मकर में शुक्र, मेष में गुरु तथा वृष राशि में केतु गोचर कर रहा था। रूलिंग प्लेनेट इस तरह मिले-सूर्य, चंद्र, गुरु, बुध, राहु। मैंने सूर्य को चलाया, जो इस समय धनु राशि में गोचर कर रहा है। नु का स्वामी गुरु हमारे रूलिंग में है, लेकिन इसे हमने छोड़ दिया। अगली दो राशियां शनि की हैं, जो रूलिंग में नहीं है, इसलिए इन्हें नजरंदाज कर दिया। उसके बाद सूर्य मीन राशि में आएगा, जो रूलिंग में है। मीन के तीसरे चरण का नक्षत्र बुध हमारे रूलिंग में है, इसे ले लिया। क्योंकि ये हमारे रूलिंग में है। अब इसके उप नक्षत्र देखे जो क्रमशः बुध, केतु व सूर्य हैं। सूर्य आरपी है। यह चर लग्न का कैलकुलेशन है, इसलिए जब सूर्य मीन राशि में 22 डिग्री .3 मिनट पर आएगा, तब चुनाव होंगे। सूर्य मीन राशि की इस अवस्था में पहुंचेगा अगले साल 5 अप्रैल 2012 को। मेरे हिसाब से इस तारीख के आसपास यूपी विधानसभा का चुनाव होना चाहिए। अब किस चरण का चुनाव इस तारीख को या इसके आसपास होगा, यह देखना रोचक होगा। लेकिन आज की राजनैतिक परिस्थितियां तो इतने लंबे समय बाद चुनाव की ओर संकेत नहीं कर रही हैं। देखते हैं क्या होता है।
आपकी राय अपेक्षित है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here