क्या कहता हें ज्योतिष बच्चन बेबी/लड़की/कन्या के बारे में?????
बॉलीवुड की सर्वाधिक सफल अभिनेत्रियों में शुमार और पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन अब मां बन चुकी हैं. अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार नन्ही परी के आगमन के बाद फूला नहीं समा रहा है.सिर्फ मायानगरी ही नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन और इस परिवार पर बेशुमार नेह लुटाने वाले सिनेप्रेमियों के लिए ऐश्वर्या का मां बनना एक सुखद खबर से कम नहीं है.
वेसे तो अभिषेक- ऐश्वर्या की बेटी चंडी की चम्मच (सिल्वर स्पून) लेकर पैदा हुई है लेकिन ज्योतिष के अनुसार यह कन्या बहुत ही प्रतिभाशाली/गुणवान/जीनियस और आस्था तथा धार्मिक विचारों की होगी। साथ ही स्थायी स्तर की ख्याति और कामधाम तथा समाजसेवा से जुडे़ हुए क्षेत्र इसे प्रिय होंगे।
इस कन्या/लड़की/बेबी का नाम क या ह से रखा जाना चाहिए। अब यह दादा जी पर निर्भर करता है कि वह क्या नाम रखते हैं। वैसे बच्चन परिवार पहले ही कह चुका है कि दादा बिग बी ही अपनी पोती का नाम रखेंगे। पोती के आने से दादा बहुत खुश हैं। वे अपनी खुशी को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के माध्यम से व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि मैंएक दादा जी … भावविभोर हूं !!!
इस कन्या/लड़की/बेबी का नाम क या ह से रखा जाना चाहिए। अब यह दादा जी पर निर्भर करता है कि वह क्या नाम रखते हैं। वैसे बच्चन परिवार पहले ही कह चुका है कि दादा बिग बी ही अपनी पोती का नाम रखेंगे। पोती के आने से दादा बहुत खुश हैं। वे अपनी खुशी को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के माध्यम से व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि मैंएक दादा जी … भावविभोर हूं !!!
सभी अमिताभ को उनके घर आए नए मेहमान के आने की बधाई देने का मौका छोड़ना नहीं चाहता। इसमें सेलेब्रिटी तो हैं ही साथ ही आम जनता भी अपनी भावनाओं का इजहार कर रही है।
सेलीना जेटली भी उन लोगों में शामिल थीं , जिन्होंने सबसे पहले बधाई दी। यहाँ पर बताना जरुरी हें की सेलीना जेटली और लारा दत्ता खुद भी जल्द ही मां बनने वाली है।
सेलीना जेटली भी उन लोगों में शामिल थीं , जिन्होंने सबसे पहले बधाई दी। यहाँ पर बताना जरुरी हें की सेलीना जेटली और लारा दत्ता खुद भी जल्द ही मां बनने वाली है।
इसके अलावा बिपाशा बसु और दिव्या दत्ता ने भी अमिताभ और उनके परिवार को बेबी बी के लिए बधाई दी।
कल्याण हो!!! “”शुभम भवतु “”
बच्चन परिवार में एक ‘नन्ही परी’ के आगमन के बाद पूरा जलसा आनंद में डूबा हुआ है. दादा बने अमिताभ बच्चन इस बात से भी बेहद प्रसन्न हैं कि मीडिया ने वादे के मुताबिक ऐश्वर्या के मां बनने की खबर को जरूरत से ज्यादा वक्त देने की बजाए, इसे बेहद शालीनता से पेश किया.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘हॉस्पीटल से घर लौटने के बाद मैं मीडिया का इस बात के लिए शुक्रगुजार हूं कि उसने वादे पर खरा उतरते हुए प्राइवेसी में दखल नहीं दिया. मैं तहेदिल से आभारी हूं.’
साथ ही अमिताभ ने लिखा, ‘हम इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया, दोनों को वक्त देंगे. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं…फिलहाल हमें आराम की जरूरत है.’
वहीं अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, ‘आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. मैं बेहद उत्साहित हूं. अभी ऐश्वर्या और नवजात बच्ची, दोनों को आराम की जरूरत है.’
बॉलीवुड की सर्वाधिक सफल अभिनेत्रियों में शुमार और पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन अब मां बन चुकी हैं. अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार नन्ही परी के आगमन के बाद फूला नहीं समा रहा है.सिर्फ मायानगरी ही नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन और इस परिवार पर बेशुमार नेह लुटाने वाले सिनेप्रेमियों के लिए ऐश्वर्या का मां बनना एक सुखद खबर से कम नहीं है.
वेसे तो अभिषेक- ऐश्वर्या की बेटी चंडी की चम्मच (सिल्वर स्पून) लेकर पैदा हुई है लेकिन ज्योतिष के अनुसार यह कन्या बहुत ही प्रतिभाशाली/गुणवान/जीनियस और आस्था तथा धार्मिक विचारों की होगी। साथ ही स्थायी स्तर की ख्याति और कामधाम तथा समाजसेवा से जुडे़ हुए क्षेत्र इसे प्रिय होंगे।
इस कन्या/लड़की/बेबी का नाम क या ह से रखा जाना चाहिए। अब यह दादा जी पर निर्भर करता है कि वह क्या नाम रखते हैं। वैसे बच्चन परिवार पहले ही कह चुका है कि दादा बिग बी ही अपनी पोती का नाम रखेंगे। पोती के आने से दादा बहुत खुश हैं। वे अपनी खुशी को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के माध्यम से व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि मैंएक दादा जी … भावविभोर हूं !!!
इस कन्या/लड़की/बेबी का नाम क या ह से रखा जाना चाहिए। अब यह दादा जी पर निर्भर करता है कि वह क्या नाम रखते हैं। वैसे बच्चन परिवार पहले ही कह चुका है कि दादा बिग बी ही अपनी पोती का नाम रखेंगे। पोती के आने से दादा बहुत खुश हैं। वे अपनी खुशी को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के माध्यम से व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि मैंएक दादा जी … भावविभोर हूं !!!
सभी अमिताभ को उनके घर आए नए मेहमान के आने की बधाई देने का मौका छोड़ना नहीं चाहता। इसमें सेलेब्रिटी तो हैं ही साथ ही आम जनता भी अपनी भावनाओं का इजहार कर रही है।
सेलीना जेटली भी उन लोगों में शामिल थीं , जिन्होंने सबसे पहले बधाई दी। यहाँ पर बताना जरुरी हें की सेलीना जेटली और लारा दत्ता खुद भी जल्द ही मां बनने वाली है।
सेलीना जेटली भी उन लोगों में शामिल थीं , जिन्होंने सबसे पहले बधाई दी। यहाँ पर बताना जरुरी हें की सेलीना जेटली और लारा दत्ता खुद भी जल्द ही मां बनने वाली है।
इसके अलावा बिपाशा बसु और दिव्या दत्ता ने भी अमिताभ और उनके परिवार को बेबी बी के लिए बधाई दी।
कल्याण हो!!! “”शुभम भवतु “”
बच्चन परिवार में एक ‘नन्ही परी’ के आगमन के बाद पूरा जलसा आनंद में डूबा हुआ है. दादा बने अमिताभ बच्चन इस बात से भी बेहद प्रसन्न हैं कि मीडिया ने वादे के मुताबिक ऐश्वर्या के मां बनने की खबर को जरूरत से ज्यादा वक्त देने की बजाए, इसे बेहद शालीनता से पेश किया.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘हॉस्पीटल से घर लौटने के बाद मैं मीडिया का इस बात के लिए शुक्रगुजार हूं कि उसने वादे पर खरा उतरते हुए प्राइवेसी में दखल नहीं दिया. मैं तहेदिल से आभारी हूं.’
साथ ही अमिताभ ने लिखा, ‘हम इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया, दोनों को वक्त देंगे. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं…फिलहाल हमें आराम की जरूरत है.’
वहीं अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, ‘आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. मैं बेहद उत्साहित हूं. अभी ऐश्वर्या और नवजात बच्ची, दोनों को आराम की जरूरत है.’