ग्रहजन्य दोषों से मुक्ति के चमत्कारी टोटके—-राहु :—
यदि राहु पूर्णतः अशुभ फलकारी हो, उसके फलस्वरूप लोगों से शत्रुता चल रही हो, घर में हर समय लड़ाई झगड़े होते रहते हों, मन इधर-उधर भटकतारहता हो और मानसिक संतुलन बिगड़ गया हो तो निम्नलिखित उपाय करें।
प्रातः काल जल्दी उठकर लाल रंग की मसूर की दाल या कुछ सिक्के सफाई कर्मचारी (मेहतर) को दान करें।
अपने पैतृक मकान में प्रवेश करते समय चौखट पर चांदी का टुकड़ा रखें।
यदि राहु द्वादश में हो तो जातक अपने साथ होने वाले लड़ाई-झगड़े, मुकदमे आदि से परेशान रहता है। इन सबसे बचाव के लिए जातक को खानाअपनी रसोई में बैठकर खाना चाहिए। पत्नी से कभी झगड़ा नहीं करना चाहिए और किसी को भयभीत नहीं करना ाहिए। साथ ही अपने शयन कक्ष मेंहनुमान जी का चित्र लगाकर रखना चाहिए।
यदि कुंडली में राहु की स्थिति अशुभ हो, तो नदी में नारियल प्रवाहित करना चाहिए।
यदि जातक टी. बी. से ग्रस्त हो और औषधियों से कोई लाभ नहीं हो रहा हो, तो उसे जौ को गाय के मूत्र से धोकर लाल कपड़े में बांधकर अपने साथरखना चाहिए।