शारदीय नवरात्र घटस्थापना मुहूर्त—-
शारदीय नवरात्र .8 सितम्बर से .5 अक्टूबर, 20.1 तक रहेंगे।
28 सितम्बर, बुधवार के दिन हस्त नक्षत्र 1..38 तक है।
तत्पश्चात चित्रा प्रारम्भ होगा, जो घटस्थापना में निषेध/वर्जित माना जाता है।
बुधवार होने के कारण अभिजित भी निषेध/वर्जित है।
इसलिए इस दिन घटस्थापना सूर्योदय के पश्चात द्विस्वभाव लग्न कन्या में ही करना श्रेष्ठ है।
घटस्थापना मुहूर्त प्रातः 06 बजकर 16 मिनट से 07 बजकर 44 तक रहेगा …ध्यान रखें ..