प्रेम विवाह – Love Marriage analysis through the Birth Chart—-
पर कभी-कभी प्रेम विवाह करने वाले वर-वधू के विवाह के बाद की स्थिति इसके विपरीत होती है. इस स्थिति में दोनों का प्रेम विवाह करने का निर्णय शीघ्रता व बिना सोचे समझे हुए प्रतीत होता है. आईये देखे कि कुण्डली के कौन से योग प्रेम विवाह की संभावनाएं बनाते है.
.. राहु के योग से प्रेम विवाह की संभावनाएं (Yogas of Rahu increase the chances of a love marriage)
- 1) जब राहु लग्न में हों परन्तु सप्तम भाव पर गुरु की दृ्ष्टि हों तो व्यक्ति का प्रेम विवाह होने की संभावनाए बनती है. राहु का संबन्ध विवाह भाव से होने पर व्यक्ति पारिवारिक परम्परा से हटकर विवाह करने का सोचता है. राहु को स्वभाव से संस्कृ्ति व लीक से हटकर कार्य करने की प्रवृ्ति का माना जाता है.
- ..) जब जन्म कुण्डली में मंगल का शनि अथवा राहु से संबन्ध या युति हो रही हों तब भी प्रेम विवाह कि संभावनाएं बनती है. कुण्डली के सभी ग्रहों में इन तीन ग्रहों को सबसे अधिक अशुभ व पापी ग्रह माना गया है. इन तीनों ग्रहों में से कोई भी ग्रह जब विवाह भाव, भावेश से संबन्ध बनाता है तो व्यक्ति के अपने परिवार की सहमति के विरुद्ध जाकर विवाह करने की संभावनाएं बनती है.
- ..) जिस व्यक्ति की कुण्डली में सप्तमेश व शुक्र पर शनि या राहु की दृ्ष्टि हो, उसके प्रेम विवाह करने की सम्भावनाएं बनती है. (Aspect of Rahu on the seventh lord, saturn or venus increases chances of love marriage)
- 4) जब पंचम भाव के स्वामी की उच्च राशि में राहु या केतु स्थित हों तब भी व्यक्ति के प्रेम विवाह के योग बनते है.
2. प्रेम विवाह के अन्य योग (Other astrological yogas for love marriage)
- 1) जब किसी व्यक्ति कि कुण्ड्ली में मंगल अथवा चन्द्र पंचम भाव के स्वामी के साथ, पंचम भाव में ही स्थित हों तब अथवा सप्तम भाव के स्वामी के साथ सप्तम भाव में ही हों तब भी प्रेम विवाह के योग बनते है.
- 2) इसके अलावा जब शुक्र लग्न से पंचम अथवा नवम अथवा चन्द लग्न से पंचम भाव में स्थित होंने पर प्रेम विवाह की संभावनाएं बनती है. (Venus in fifth or ninth house from ascendant or fifth house from Moon increases love marriage chances)
- 3) प्रेम विवाह के योगों में जब पंचम भाव में मंगल हों तथा पंचमेश व एकादशेश का राशि परिवतन अथवा दोनों कुण्डली के किसी भी एक भाव में एक साथ स्थित हों उस स्थिति में प्रेम विवाह होने के योग बनते है.
- 4) अगर किसी व्यक्ति की कुण्डली में पंचम व सप्तम भाव के स्वामी अथवा सप्तम व नवम भाव के स्वामी एक-दूसरे के साथ स्थित हों उस स्थिति में प्रेम विवाह कि संभावनाएं बनती है.
- 5) जब सप्तम भाव में शनि व केतु की स्थिति हों तो व्यक्ति का प्रेम विवाह हो सकता है. (When Saturn or ketu are in the seventh house the chances for love marriage increase)
- 6) कुण्डली में लग्न व पंचम भाव के स्वामी एक साथ स्थित हों या फिर लग्न व नवम भाव के स्वामी एक साथ बैठे हों, अथवा एक-दूसरे को देख रहे हों इस स्थिति में व्यक्ति के प्रेम विवाह की संभावनाएं बनती है.
- 7) जब किसी व्यक्ति की कुण्डली में चन्द्र व सप्तम भाव के स्वामी एक -दूसरे से दृ्ष्टि संबन्ध बना रहे हों तब भी प्रेम विवाह की संभावनाएं बनती है.
- 8) जब सप्तम भाव का स्वामी सप्तम भाव में ही स्थित हों तब विवाह का भाव बली होता है. तथा व्यक्ति प्रेम विवाह कर सकता है.
- 9) पंचम व सप्तम भाव के स्वामियों का आपस में युति, स्थिति अथवा दृ्ष्टि संबन्ध हो या दोनों में राशि परिवर्तन हो रहा हों तब भी प्रेम विवाह के योग बनते है. (Combinatin of fifth and the seventh house and mutual aspect or sign exchange causes love marriage)
- 1.) जब सप्तमेश की दृ्ष्टि, युति, स्थिति शुक्र के साथ द्वादश भाव में हों तो, प्रेम विवाह होता है.
- 11) द्वादश भाव में लग्नेश, सप्तमेश कि युति हों व भाग्येश इन से दृ्ष्टि संबन्ध बना रहा हो, तो प्रेम विवाह की संभावनाएं बनती है. (Conjunction of lagna lord seventh house or aspect increases chances of love marriage)
- 12) जब जन्म कुण्डली में शनि किसी अशुभ भाव का स्वामी होकर वह मंगल, सप्तम भाव व सप्तमेश से संबन्ध बनाते है. तो प्रेम विवाह हो सकता है.
ऐसे सपने दिखे, तो होगा प्रेम विवाह—-
– यदि कोई युवती स्वप्न में किसी सुंदर चिडिय़ा को चहचहाती हुई देखती है, तो उसका प्रेम विवाह तक अवश्य पहुंचता है।
– यदि कोई लड़की स्वयं तो पलंग पर बिस्तर बिछाते हुए देखे तो शीघ्र ही किसी न किसी से उसका प्रेम संबंध बन सकता है या प्रेमी से उसका विवाह हो सकता है।
– यदि कोई सपने में सर्कस में कलाबाजी दिखाए या किसी और को करतब दिखाते देखे तो उस व्यक्ति के प्रेम में कोई तीसरा व्यक्ति दखल दे सकता है।
– यदि कोई व्यक्ति सपने में फिल्म देखे और फिल्म में प्रणय दृश्य देखता है तो उसके प्रेम संबंध में बड़ी परेशानियां उत्पन्न हो जाती है।
– यदि सपने में कोई संगीत सुनता है तो उस व्यक्ति को प्रेम संबंध में सुख प्राप्त होता है।
Love is the most wonderful thing ever happened on this earth. It’s such a wonderful and unexplainable feeling. I am telling this from this my own experience & people who are in love will also agree with me. Everybody should fall in love. Everybody has the right to fall in love.
Ishq Kije Phir Samajhiye Zindagi Kya Cheez Hai
But our society is still not that open to love/love marriages.
It’s mostly found/seen that the girls’ family is the one who oppose the love marriage than the guy’s family.
There are several reasons why parents don’t agree to love marriage like: The girl/guy is of different caste/religion/status.
As I said earlier it mainly the girl’s family that opposes the love marriage.
May be the girl’s family feel insecure, they don’t about the much about the guy, they feel that the guy will not keep the girl properly. May be they feel that their daughter is not that grown enough to search a right partner. Or is it the ego of the parents like “How can you select the guy? We are here to find a good guy for you…..
A close relative of mine. Their daughter ran away & got married. They were totally broken. I couldn’t see them in that condition. How could you ever thing of hurting your parents so much. Isn’t it selfishness to just think about yourself & not about your parents?
Is it that easy to leave your parents whom you know for years for a guy/girl whom you just know for few months/years
Everybody has the right to love & at the same it’s their duty to convince their parents. You got to convince your parents. Running away & getting married is the worst thing. What if after so much of convincing, the parents still don’t agree? What to do next? I myself dunno…..Because I have never been in such situation.
Many of my friends are in love & I keep telling them that please don’t run away and get married. Getyour parents permission; if they don’t agree then convince them till they agree.
When there are no options, is running away & getting married the only solution?
Next coming to love @ first sight. I dunno how people fall in love at the first sight. I do not believe this. It must be “Lust @ the first sight. You see a beautiful girl. Her external appearance is the first thing that attracts you. Isn’t it. You say to yourself “Oh!!! What a girl…” , “She is really beautiful….”. If there’s any other thing please share it.
Just seeing a girl/guy how can you decide that she/he is your life partner.
For buying a mobile phone or a PC or a laptop or a dress you do so much research. You ask many people for suggestions, ideas, etc. Even if you have bought a wrong item, it can be replaced or repaired. Don’t you think the same thing applies while choosing a life partner also?
Coming to what is the right age to fall in love. There’s no age to fall in love. But before you fall in love you must know what love is. It’s not just going to movie, beach, holding hands, etc. It’s more than that. It’s about affection. It’s about understanding. It’s about being honest. You can keep on telling…
So, what does love mean to you….