लड़की पानी लेकर आते हुए दिखे तो होगा कुछ अच्छा–विकास नागपाल यदि आप किसी भी खास कार्य के लिए जा रहे हैं और आपको अपने कार्य की सफलता का इशारा पहले ही मिल जाए तो इससे आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होगी। ज्योतिष में कई ऐसे शकुन बताए गए है जिनसे शुभ समय या सफलता का इशारा मिलता है।

यदि आपको किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए जाना है और घर से निकलते ही कोई लड़की पानी लेकर जाते हुए दिख जाए तो इस शुभ संकेत समझना चाहिए। ऐसा होने पर कार्य सिद्ध होने की पूरी-पूरी संभावना रहती है और पुराने रुकावटें भी दूर हो जाएंगी। 

शास्त्रों के अनुसार स्त्री को देवी के समान माना गया है अत: किसी घर से निकलते वक्त किसी स्त्री को कलश में पानी ले जाते हुए देखें तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसे में समय उस स्त्री के कलश में एक, दो, पांच रुपए या आपकी इच्छानुसार कोई सिक्का डाल देना चाहिए। ऐसा करने पर धन से जुड़ी कई समस्याओं का निदान हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here