थोड़ा सा गुड़ और गायब हो जाएगा आधे सिर का दर्द..!!!!
वैसे तो आजकल की जीवन शैली में सिर दर्द की समस्या एक आम बात बन गई है। काफी लोगों को दिनभर की भागदौड़ के बाद रात को सिर दर्द का सामना करना ही पड़ता है। सामान्य सिर दर्द के अलावा कुछ लोगों का आधा सिर दर्द करता है। यह दर्द असहनीय होता है। यह आसानी से पीछा नहीं छोड़ता है। इससे निपटने के लिए ज्योतिष में एक सटीक उपाय बताया गया है।
ज्योतिष के अनुसार आधे सिर दर्द को दूर करने के लिए यह टोटका अपनाएं-
सुबह-सुबह या शाम के समय यह प्रयोग किया जाना चाहिए। घर से गुड़ का छोटा सा टुकड़ा लें। अब इस मंत्र (ऊँ छ: फट् स्वाहा) जप करते हुए किसी भी चौराहे की ओर जाएं। चौराहे का विशेष ध्यान रखें जहां चार रास्ते होते हैं उसे ही चौराहा कहा जाता है। चौराहे पर पहुंचकर दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके खड़े हो जाएं। अब गुड़ के टुकड़े को दांत से काटकर अपने आगे और फिर पीछे की ओर फेंक दें। इसके बाद घर लौट आएं। ध्यान रहे पीछे पलटकर न देखें। अन्यथा यह उपाय निष्फल हो जाएगा। इस उपाय के साथ ही अपनी दवाइयां या डॉक्टरी इलाज भी चलने दें, उसे बंद न करें। कुछ ही दिनों में फायदा हो जाएगा।
वैसे तो आजकल की जीवन शैली में सिर दर्द की समस्या एक आम बात बन गई है। काफी लोगों को दिनभर की भागदौड़ के बाद रात को सिर दर्द का सामना करना ही पड़ता है। सामान्य सिर दर्द के अलावा कुछ लोगों का आधा सिर दर्द करता है। यह दर्द असहनीय होता है। यह आसानी से पीछा नहीं छोड़ता है। इससे निपटने के लिए ज्योतिष में एक सटीक उपाय बताया गया है।
ज्योतिष के अनुसार आधे सिर दर्द को दूर करने के लिए यह टोटका अपनाएं-
सुबह-सुबह या शाम के समय यह प्रयोग किया जाना चाहिए। घर से गुड़ का छोटा सा टुकड़ा लें। अब इस मंत्र (ऊँ छ: फट् स्वाहा) जप करते हुए किसी भी चौराहे की ओर जाएं। चौराहे का विशेष ध्यान रखें जहां चार रास्ते होते हैं उसे ही चौराहा कहा जाता है। चौराहे पर पहुंचकर दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके खड़े हो जाएं। अब गुड़ के टुकड़े को दांत से काटकर अपने आगे और फिर पीछे की ओर फेंक दें। इसके बाद घर लौट आएं। ध्यान रहे पीछे पलटकर न देखें। अन्यथा यह उपाय निष्फल हो जाएगा। इस उपाय के साथ ही अपनी दवाइयां या डॉक्टरी इलाज भी चलने दें, उसे बंद न करें। कुछ ही दिनों में फायदा हो जाएगा।