आपकी कमाई पर असर डालता है घर का नल….
सभी के घरों में पानी के लिए नल लगे होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं घर की नल की स्थिति आपकी कमाई को प्रभावित करती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में नल यदि गलत दिशा में लगा हो तो इसका बुरा प्रभाव हमारी आर्थिक स्थिति पर पड़ता है। इसी वजह से वास्तु में बताए गए नियमों से ही घर में नल लगवाना फायदेमंद रहता है।
– वास्तु के अनुसार पूर्व में नल या पानी का टैंक बनवाने से ग्रह स्वामी के मान सम्मान और ऐश्वर्य में वृद्धि होती है।
– पश्चिम में होने पर मानहानि, शरीर की आंतरिक शक्ति और अध्यात्मिक भावना में वृद्धि होती है।
– उत्तर दिशा में पानी का स्रोत लाभदायक और धन लाभ कराने वाला होता है।
– दक्षिण दिशा में जलस्रोत होना कष्टों को आमंत्रण देना है।
– पूर्व-ईशान कोण में होने पर अत्यंत शुभ व सौभाग्य प्रदान करने वाला होता है।
– उत्तर ईशान कोण में पानी का स्रोत होने पर आर्थिक उन्नति के अवसर बनते हैं।
– ये भी ध्यान रखें कि घर का किसी भी नल में से पानी का लगातार टपकना भी एक तरह का वास्तुदोष होता है। इससे घर में आमदनी से अधिक खर्च की समस्या बनी रहती है।