इस ग्रहण पर इन राशि वालों को रोग, दुर्घटना, मानसिक रोग और तनाव से बचने के लिए राहु से संबंधित उपाय करने चाहिए।
लाल किताब के अनुसार कुछ उपाय ऐसे हैं जिनको करें तो राहु के प्रकोप से बच सकते हैं। इस ग्रहण पर राहु-चंद्र की युति के लिए अगर उपाय किए जाएं तो कई तरह के रोगों से बचा जा सकता है। मानसिक भय और तनाव राहु के प्रकोप से ही होते हैं इनसे भी बचा जा सकता है।
ये करें उपाय—–
– समान आकार के चांदी के दो छोटे टूकड़े लें और उनमें से एक को नदी में बहा दें और एक अपने पास रख लें।
– हर शनिवार को एक कोयला या काला नमक बहती में बहा दें।
– अपने सिर से सात बार श्रीफल घुमा कर बहती नदी में छोड़ दें।
– 4. दिन तक तांबे क सिक्का बहते पानी में प्रवाहित करें।
– चांदी का सांप बना कर उसकी पूजा करें और पानी में बहा दें।
– हर बुधवार को चार सौ ग्राम धनिया पानी में बहाएं।
– लाल चिटियों को चीनी खिलाएं।
– अपने घर के वायु कोण (उत्तर-पश्चिम) में एक लाल झंडा लगाएं।