ND


जीवन में भूलना, गुमना, चले जाना, बलात ले लेना अथवा लेने के बाद कोई भी वस्तु वापस नहीं मिलना ऐसी घटनाएँ स्वाभाविक रूप से घटि‍त होती रहती है। ऐसी स्थिति में कार्तविर्यार्जुन राजा जो हैहय वंश के थे तथा भगवान विष्‍णु के सुदर्शन चक्र के अवतार माने जाते हैं, इनकी साधना करने से इस प्रकार की समस्या से तुरंत मुक्ति मिल जाती है।

उनकी साधना के लिए दीपक लगाकर पूर्व अथवा उत्तर दिशा की अओर मुँह करके बैठ कर अपनी कामना को उच्चारण कर भगवान विष्‍णु के सुदर्शन चक्रधारी रूप का ध्यान करें। चक्र को रक्त वर्ण में ध्याएँ एवं इस मंत्र का विश्वासपूर्वक जप करें।
मंत्र :- ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान। 
यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्‍टं च लभ्यते।। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here