हाथों की बनावट से जानें स्वभाव–मोटे हाथ वाले होते हैं आरामपसंद–
Astrology












किसी भी व्यक्ति के साथ जब तक कुछ समय न बिताया जाए, उसके स्वभाव का अनुमान लगाना संभव नहीं होता। जन्मकुंडली से मनुष्य का खाका अवश्य खींचा जा सकता है, मगर यदि जन्मकुंडली न हो तो केवल हाथों का अवलोकन करें और जान लें कि व्यक्ति आपके लिए लाभदायक है या नहीं –

.. हाथ बड़ा व चौड़ा है तो व्यक्ति हर काम को खूब बारीकी से, देख परख करता है। ये व्यक्ति परफेक्शनिस्ट हो सकते हैं। छोटे हाथ वाले व्यक्ति जरा जल्दबाज होते हैं व काम जल्द निपटाने में दिलचस्पी रखते हैं।

.. हाथ छूने में पतला, कठोर और सूखा हो तो व्यक्ति रिस्क नहीं लेते। एक बँधी बँधाई लीक पर चलने के लिए तैयार होते हैं। ये जल्दी घबरा जाते हैं, चिंता करना इनका स्वभाव होता है। 

.. हाथ लचीला, मजबूत हो, संतुलित हो तो व्यक्ति अच्छे स्वभाव का, स्फूर्तिवान, समझदार होता है। ये सकारात्मक सोच वाले होते हैं। 

4. यदि हाथ वर्गाकार, मोटा, भरा हुआ और कोमल हो तो व्यक्ति आराम पसंद होता है। मेहनत करने से घबराता है और विषय-भोग में रुचि रखता है।

5. हाथ कोमल, शिथिल व पिलपिला हो, पीली रंगत लिए हो तो ये व्यक्ति रोग का शिकार जल्दी होते हैं। जीवन के प्रति निराशावादी दृष्टिकोण अपनाते हैं व अविश्वासी होते हैं।

Astrology

6. हाथ अत्यधिक गद्देदार हो, रेखाएँ गहरी न कालापन लिए हो, बीच का गड्‍ढा गहरा हो तो ये व्यक्ति अपनी गलतियों के कारण जीवन में असफल रहते हैं और फ्रस्ट्रेशन का शिकार हो जाते हैं। 

7. अधिक लंबी उँगलियाँ देखने में भले ही सुंदर लगती हों मगर ये अधिक कल्पनाशीलता व ख्याली पुलावों की प्रतीक हैं। यदि हाथ का आकार नुकीला हो तो ये व्यक्ति अपनी सादगी, अति विश्वास व असावधानी के चलते धोखे का शिकार हो सकते हैं। 

8. हाथ यदि चपटा, चमचाकार व कठोर हो तो ये व्यक्ति आत्मनिर्भर, लगन रखने वाले और खोजी होते हैं मगर जिद और चिड़चिड़ाहट भी इनका मूल स्वभाव होता है। 

9. जब उँगलियाँ और हथेली एकदम बराबर लंबाई की हो तो ये व्यक्ति समय के पाबंद अनुशासन प्रिय व व्यावहारिक होते हैं। अच्छे मार्गदर्शक हो सकते हैं।

विशेष : जब उँगलियाँ हथेली की तुलना में छोटी हो तो जीवन में सफलता का प्रतिशत कम हो जाता है। बराबर (उँगलियाँ व हथेली) लंबाई सफलता सुनिश्चित करती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here