नवरात्री में क्या दें उपहार-कन्या पूजन में????
नवरात्र में कंजिका पूजा यानी कन्या पूजन का बड़ा महत्व है। कन्या पूजन में दान में देने हेतु कई वस्तुएँ प्रचलित हैं मगर पूजन में वही वस्तुएँ देने चाहिए जिसे पाकर कन्या प्रसन्न हो। आइए, हम कुछ विकल्पों पर नजर डालें :—-
* सिर्फ .. रुपए में एक हेयर बैंड आ जाएगा और कन्याएँ भी खुश हो जाएँगी।
* एक पेंसिल बॉक्स खरीदिए, उसमें पेंसिल, रबर, कटर, एक रूमाल और एक चॉकलेट डाल दीजिए। इसे खूबसूरती से पैक कर दीजिए। साथ में छोटी प्यारी सी चुनरी भी दीजिए।
*आप कन्याओं को प्यारी सी डॉल भी दे सकती हैं।
* आप कन्याओं को कार्टून बने टिफिन बॉक्स में टॉफी भर कर भी दे सकती हैं।
* बार्बी डॉल वाले स्टीकर भी बच्चियों को भाते हैं।
* 10 वर्ष से ज्यादा उम्र की कन्याओं को डायरी दीजिए। आजकल तो लॉक वाली डायरी भी आ रही है।
* बाजार में सुंदर और सस्ते फोटो फ्रेम मिल रहे हैं। ये बढ़िया ऑप्शन है।
*आप बच्चियों को छोटे-छोटे ईयररिंग भी दे सकती हैं।
* बच्चों को गेम देने की पुरानी परंपरा है। इसे पसंद भी किया जाता है।
* ध्यान दें कि गिफ्ट इनमें से कोई भी हो, पैकिंग सुंदर कीजिए। कन्याओं को बड़े प्यार से माथे पर लाल चुनरी बाँधिए। गिफ्ट के साथ चॉकलेट जरूर दीजिए। पैसे कुछ ज्यादा भी लग जाएँ तो झिझकने की जरूरत नहीं है। माता बार-बार तो आती नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here