भारत :-भारत की कुंडली वृषभ लग्न की है कल यानी २ अप्रैल को ग्रह गोचर के अनुसार, दुसरे भाव में केतु, पंचम भाव में शनि, अष्टम भाव में राहू, दशम भाव में शुक्र , लाभ भाव में सूर्य, चन्द्रमा, मंगल, बुध, व गुरु विराजमान रहेंगे | लग्न का स्वामी शुक्र दशम भाव में स्थित होकर मज़बूत स्थिती बना रहा है | लाभ स्थान में सूर्य , चन्द्रमा , मंगल , बुध, गुरु का एक साथ होना भी अति शुभ योग का निर्माण कर रहा है | भाग्येश शनि पंचम भाव में स्थित होकर लाभ भाव को देख रहा है यह स्थिती भी अति उत्तम है |
श्रीलंका :-श्रीलंका की कुंडली कुम्भ लग्न की है कल यानी २ अप्रैल को ग्रह गोचर क अनुसार, लग्न में शुक्र , दुसरे भाव में सूर्य , चन्द्र , मंगल , बुध , गुरु , पंचम भाव में केतु , अष्टम भाव में शनि और एकादश भाव में राहू स्थित रहेंगे | लग्नेश शनि अष्टम भाव में बैठ कर लग्न को कमज़ोर कर रहा है, यह स्थिती श्रीलंका के लिए शुभ नहीं है | यद्दपि भाग्येश शुक्र लग्न में स्तिथ है परन्तु सूर्य , चन्द्र , मंगल , बुध , गुरु , दुसरे भाव में स्थित हैं जिन पर अष्टम भाव में बैठे शनि की दृष्टि पड़ रही है अतः ये स्तिथि भी ग्रहों को कमज़ोर करती है |
नोट :- वानखडे स्टेडीयम की राशि वृषभ बनती है जो भारत की राशि भी है अतः दोनों मित्र हुए | अतः उपरोक्त ज्योतिष विश्लेषण व ग्रह गोचर से यह प्रतीत होता है की स्थिती संघर्षपूर्ण रहेगी परन्तु अंत में भारत ही विजेता बनेगा | हरी ॐ तत्सत |