विविध कार्यो के अनमोल उपाय—
Ì यदि सरकारी बिल पास करवाना हो तो उस बिल की जेरोक्स करवाकर, जेरोक्स के उपर घर पर बनायी हुई काजल लगाने से बिल पास हो जायेगा ।
Ì जिस गाय ने बच्चेको जन्म न दिया हो उस गाय के गोबर का तिलक लगाकर जाने से परोपरी/भूमि/जमीन-जायजाद का मामला सुलझ जाता है ।
Ì रास्तेमें लोहे की कील मिल जाय तो उनको गंगाजलमें धोकर अपना नोकर या कर्मचारी जहां काम कर रहा हो वहां गाड देने से वह कार्य छोडकर जाता नही है ।
Ì लाल चंदन को घीसकर उसमें लोंग डाले, फीर अपने अफसरका नाम खाने के पानमें लोंगके द्वारा लाल चंदन से लीखे और जब सुक जाये तब लोंग और पान दोनो खाने से अफसर अंडरमें आ जाता है ।
Ì सिरदर्द/माईग्रेन/आधाशीशी हो तो गुड के टुकडे को दक्षिण दिशामें डालने से लाभ होता हें.. ।
Ì कीसी भी नई खरीदी हुइ चीज के उपर हल्दी लगाने से हनी नही होता ।
Ì काले धागे में रुद्राक्ष रखनेसे बी.पी. हाई या लो नही होता ।
Ì रास्तेमें लोहे की कील मिल जाय तो उनको फेक्टरी के बिल में रखने से कर्मचारी वफादार/आज्ञाकारी रहता है ।
Ì कनेर के पुष्प को मसलकर तिलक करने से सभीलोग वफादार रहते है ।
Ì कोइ व्यक्ति बेकार बेठा हो तो बिना दाग वाला बडा निंबु लेकर उसके चार टुकडे कर चौराहे/ चार दिशा में फेंकने से रास्ता मिल जाता है ।
Ì दिपावली के दिन कपुर जलाकर उपर कुमकुम डाले, जब वह संपूर्ण जल जाए तब उनको रेशम के लाल या पिले कपडे में बांधकर अलमारीमें रखने से अवश्य लाभ होता है ।
Ì पीतल का लोटा भरके दरवाजे पर डालने से विवाहित स्त्री खुश रहती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here