वास्तु के अनुसार सजायें अपना बेडरूम….ध्यान दें बेड पर..
चैन की नींद के लिए जरूरी है आपका बेड आरामदायक हो। वास्तु के अनुसार बेड के संबंध में कई महत्वपूर्ण टिप्स दी गई हैं। आरामदायक बेड के साथ ही यह भी बात भी ध्यान रखने योग्य है कि वह रखा किस स्थिति में रखा है। पति-पत्नी के बीच हमेशा अच्छा रिश्ता बने रहे इसके लिए बेड की स्थिति भी अपनी भूमिका निभाते है।
वास्तु के अनुसार पति-पत्नी के बीच रिश्ता हमेशा प्यारभरा और मधुर बना रहा इसके लिए बेड रूम की हर वस्तु सकारात्मक ऊर्जा फैलाने वाली होना चाहिए। घर में पॉजीटिव और नेगेटिव दोनों ही प्रकार की ऊर्जा हमेशा सक्रिय रहती है। बेड रूम में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बेड दीवार से ३ या 4 इंच की दूर ही रहे। दीवार से चिपकाकर रखने से बेड के चारों ओर की पॉजीटिव एनर्जी पति-पत्नी को नहीं मिल पाती। जो कि उनके रिश्तों में तनाव पैदा कर सकती है।
बेड दीवार से थोड़ा दूर रहेगा तो चारों ओर की पूरी सकारात्मक ऊर्जा हमें मिल सकेगी। इसके अलावा सोने से पहले ध्यान दें कि बेड पर किसी प्रकार की गंदगी न हो। चादर एकदम साफ-स्वच्छ होनी चाहिए।
पति-पत्नी के रिश्तों पर बेडरूम का भी काफी प्रभाव होता है। जी हां आप मानें या नहीं, वास्तु के मुताबिक बेडरूम की साज सज्जा ही पति-पत्नी के बीच के रिश्तों की मुधरता तय करती है। चलिये बात अगर बेडरूम की आ ही गई है, तो उसकी साज सज्जा पर भी गौर कर ही लेते हैं। यहां हम आपको .. टिप्स देंगे वास्तु के नियमों के मुताबिक बेडरूम को कैसे सजाएं।
हम जब किसी अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदते हैं, तो चाह कर भी वास्तु के सारे नियमों के मुताबिक नहीं चल पाते। क्योंकि बिल्डर अपने मुताबिक बिल्डिंग बनाते हैं, आपके नहीं। तो ऐसे में अगर आप उसी बने हुए रूम को अपने तरीके से सजाएं वो भी वास्तु के मुताबिक, तो आपके जीवन में खुशियां हमेशा बनी रहेंगी। यदि आपका बेडरूम अच्छा है, तो घर में मानसिक शांति बनी रहेगी और आपकी सेक्सुअल लाइफ भी बेहतरीन रहेगी। प्रस्तुत हैं 10 टिप्स वास्तु की-
1. बेडरूम किसी प्रकार की चर्चा व बहस करने के लिए नहीं होता। यह सिर्फ आराम करने व सोने और लाइफ पार्टनर के साथ मस्ती करने के लिए होता है। बेडरूम में प्यार के अलावा अन्य बातें नहीं करनी चाहिये।
.. बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए और इसी कोने में बेड भी रखना चाहिये। यदि आपने अपना बेड कमरे के दक्षिण-पूर्व दिशा में रखा तो आपको ठीक से नींद नहीं आयेगी, आप तनाव से घिरे रहेंगे, आपको गुस्सा जल्दी आयेगा और बेचैनी सी बनी रहेगी।
.. बेडरूम की बाहरी दीवारों पर टूट-फूट या दरार नहीं होनी चाहिये। इससे घर में परेशानियां आती हैं।
4. यह वो रूम होता है, जहां आप दिन भर के सात से 10 घंटे तक बिताते हैं, यानी इसके वास्तु का सीधा प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है।
5. मकान के मालिक अगर उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित बेडरूम में सेते हैं, तो अस्थिरता बनी रहती है, लिहाजा इस दिशा में घर के मालिक का बेडरूम नहीं होना चाहिए। घर के अन्य सदस्यों का बेडरूम यहां हो सकता है।
5. घर के मालिक का बेडयम दक्षिण-पश्चिम में होना चाहिए, यदि किसी कारणवश नहीं है, तो दूसरा विकल्प दक्षिण या पश्चिम में हो सकता है।
6. बेड का सिरहाना दक्षिण की ओर होना चाहिये। इससे बेचैनी नहीं रहती है और रात में अच्छी नींद आती है उसका स्वास्थ्य उत्तम रहता है। उत्तर की तरफ सिर करके सोने से खराब सपने आते हैं और नींद अच्छी नहीं आती और स्वास्थ्य खराब रहता है। वहीं पूर्व की ओर सिर करने से ज्ञान बढ़ता है, जबकि पश्चिम की ओर सिर करके सोने से स्वास्थ्य खराब रहता है।
7. बेडरूम में कोई ऐसी तस्वीर मत लगायें, जो हिंसा दर्शा रही हो। बेडरूम की दीवार का रंग चटक नहीं होना चाहिये। साथ ही जिस तरफ बेड के सिरहाने वाली दीवार पर घड़ी, फोटो फ्रेम आदि नहीं लगायें, इससे सिर में दर्द बना रहता है। अच्छा होगा यदि आप बेड के ठीक सामने वाली दीवार पर कुछ मत लगायें। इससे मन की शांति बनी रहती है।