डायबिटिज से छुटकारा चाहते हैं तो यह भी करके देंखे—–
वर्तमान समय में डायबिटीज सबसे अधिक होने वाला रोग है। एक अनुमान से मुताबिक दुनिया का हर पांचवा इंसान डायबिटीज से पीडि़त है।
भारत में भी डायबिटीज के रोगियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। हालांकि मेडिकल साइंस में इस रोग का सटीक उपचार संभव है लेकिन यदि साथ-साथ नीचे लिखे उपाय भी किए जाएं तो इस रोग में शीघ्र लाभ मिलने की संभावना रहती है-
उपाय—-
– मधुमेह रोग से मुक्ति पाने के लिए शुक्र यंत्र को विधि-विधानपूर्वक धारण करें तथा एक अन्य शुक्र यंत्र दर्शन के लिए रखें। इसके अलावा यदि शुक्र मंत्र का नियमित रूप से जप करें तो शीघ्र ही लाभ होगा।
– गुरुवार के दिन सरकंडे (एक प्रकार का पौधा) की जड़ को आमंत्रित करें और शुक्रवार के दिन उसे घर लाकर धारण करें। मधुमेह रोग में काफी लाभ होगा।
– अनामिका अंगुली में सफेद मूंगा व तर्जनी अंगुली में सफेद पुखराज धारण करने से मधुमेह रोग में काफी लाभ होता है।