बच्चों की समस्याओं के टोटके—–
इस संसार में शायद ही कोई बच्चा होगे जिसे कभी कोई समस्या न आती हो|कभी बच्चे को नज़र लगती है,कभी पेट में दर्द होता है,कभी दूध हज़म नहीं होता| यहाँ पर कुछ उपाय जा रहें हैं उनका प्रयोग आप बिना किसी भय के कर सकते हैं|
दूध न पचने पर:-
किसी बच्चे का यदि दूध न पचता हो अथवा वह माँ का दूध पीते ही उलटी कर देती तो आप शनिवार को सवा सो ग्राम कच्चा दूध लेकर बच्चे के ऊपर से सात बार उसार कर वह दूध किसी काले कुत्ते को पिला दें |
बच्चे को अँधेरे में भय लगता हो:-
बच्चे को यदि अँधेरे में भय लगता हो अथवा कहीं अकेले में जाने मैं घबराता हो तो आप शुक्लपक्ष के मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा की छोटी से छोटी पुस्तक की व्यवस्था कर पुस्तक को हनुमान जी को अर्पित कर उनके दायें कंधे के सिन्दूर से तिलक कर बच्चे को सामने बिठा कर उस पुस्तक में से श्री हनुमान चालीसा का पाठ ११ बार करें|उस पुस्तक को छोटा रूप देकर किसी ताम्बे के तावीज़ में रख कर बच्चे को धारण करवा दें|भय दूर होगा|
नज़र जल्दी लगती हो :-
किसी बच्चे को जल्दी जल्दी नज़र लगती हो तो आप मंगलवार को बच्चे को सामने बिठा कर श्री हनुमान बाहुक का ५ बार पाठ करें|प्रत्येक पाठ क्ले बाद आप उस पर फूंक मारे|एक ताम्बे का कड़ा ले कर प्रभु के चरणों से अर्पित कर उसके हाथ में धारण करवा दें|
नींद में मूत्र त्याग :-
-आपका बच्चा यदि सोते समय में मूत्र त्याग करता है तो शमशान से थोड़ी सी मिटटी ला कर चांदी के पात्र में रख कर बच्चे के हाथ से पीपल के नीचे दबा दें|बच्चा सोते समय मूत्र करना त्याग देगा|
बच्चे अचानक डर जातें हैं:-
कई बच्चे ऐसे होते हैं जो सोते समय अचानक डर जातें हैं अर्थात सोते हुए भय से हिल जाते हैं ऐसे बच्चों के लिए सिरहाने मोर पंख रख देना चाहिए|इस से बच्चा डरना बंद कर देता है|
बच्चा ज्यादा शेतानी करता हो :-
कोई बच्चा यदि शेतानी करता है उसके गले में चांदी का चन्द्र में मूनस्टोन वह मोती जडवा दें बच्चा शेतानी करना बंद कर देगा|
Agar bachcha maa ka dudh na pee rha ho to