मासिक राशिफल -माह मई -…4
==नोट-ध्यान देवें—
यह राशिफल -फलादेश,गोचर तथा नाम राशि के आधार पर दिया गया हैं,पाठक अपनी जन्म कुंडली में स्थित दशा -महादशा एवं ग्रहफल को प्राथमिकता देवें..
शुभम भवतु..कल्याण हो….
लेखक – पंडित दयानंद शास्त्री,मोब.–09669290067 एवं .
————————————-
मेष राशि—-
इस राशि वाले जातको के लिए मई माह में उत्तम स्वास्थ्य रहेगा..धन लाभ होगा,स्थान परिवर्तन के योग बनाते हैं,रिश्तेदारों से विवाद-अनबन हो सकती हैं,वाहन चलते समय सावधानी रखें,मित्रों के साथ लम्बी यात्रा हो सकती हैं,व्यापर में परेशानी,परिवार में कोई मांगलिक-शुभ आयोजन संभव,
वृषभ राशि—
इस राशि वाले जातको के लिए मई माह में उन्नति के अवसर मिलेंगे,मित्रों से सहयोग मिलेगा,स्वास्थ्य साधारण रहेगा,रोगों से सावधान रहें,व्यर्थ क़ानूनी ववाद से बचें, सोच समझकर बोले-वाणी पर नियंत्रण रखें,नए कार्य की योजना बनेगी,पारिवारिक उत्सवों में भाग लेने का अवसर मिलेगा,
मिथुन राशि —
इस राशि वाले जातको के लिए मई माह में अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं,दुर्घटना की संभावना हैं-वाहन चलते समय सावधानी रखें,सोच समझकर भरोसा करें,धोखा मिल सकता हैं,कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी,मान -सम्मान मिलेगा,धैर्य पूर्वक सभी कार्य करें,परिवार में सभी का तालमेल बैठकर रखें,
कर्क राशि—
इस राशि वाले जातको के लिए मई माह में व्यापर में हानि के योग बनाते हैं,ऑफिस में समझदारी से काम लें,नौकरी में अनबन की संभावना, व्यापर में हानि और साझेदारों से परेशानी की संभावना,अंजान व्यक्ति से लाभ मिलाने की संभावना,परिवार में मांगलिक कार्य होंगे,भाग-दौड़ में विशेष सावधानी रखें,
सिंह राशि—
इस राशि वाले जातको के लिए मई माह में शत्रुओं और बाधाओं से निजात मिलेगी,व्यावसायिक गतिविधियों में परिवर्तन संभव ,अचानक रुका हुआ धन मिलेगा,नौकरी में बड़े अधिकारी से अनबन संभव वहीं निम्न स्तरीय जन संपर्क से लाभ संभावित,परिवार का ध्यान रखें,लम्बी या धार्मिक यात्रा संभव,
कन्या राशि—
इस राशि वाले जातको के लिए मई माह में इस राशि वाले जातको के लिए मई माह में धन लाभ होने की संभावना,पढाई में सफलता मिलेगी,किसी पर भी विश्वास सोच समझकर करें,धोखा हो सकता हैं,स्वास्थ्य साधारण रहेगा,नौकरी वालों की उन्नति होगी,यात्रा से बचें-कष्ट की संभावना,पड़ोसियों-रिश्तेदारों से सम्बन्ध सुधरेंगे,कार्य योजना का विस्तार होगा,
तुला राशि—
इस राशि वाले जातको के लिए मई माह में मानसिक चिंता बढ़ेगी,धैर्य और सहस बनाये रखें,स्वास्थ्य ठीक रहेगा,मित्रों के सहयोग से कोई नया काम बनेगा,यात्रा से लाभ किन्तु व्यय में बढ़ोत्तरी से परेशानी संभव,व्यापर में परिश्रम से लाभ संभव,किसी विवाह या मांगलिक आयोजन में भाग ले सकेंगे,
वृश्चिक राशि—
इस राशि वाले जातको के लिए मई माह में स्वास्थ्य नरम रह सकत्ता हैं,दुर्घटना के योग बनाते हैं,खर्च बढ़ेगा,नौकरी वालों के प्रमोशन-ट्रांसफर के योग बनाते हैं,किसी परिचित से मनमुटाव संभव,किसी पुराने मित्र या पुराने धन के मिलाने की संभावना,किसी सरकारी संस्था से दूरगामी लाभ संभव,पुराने विवाद सुलझाने की संभावना,
धनु राशि—
इस राशि वाले जातको के लिए मई माह में स्वास्थ्य ठीक रहेगा,धन लाभ होगा किन्तु उसी प्रकार अपव्यय भी होगा,कार्यों में सफलता मिलेगी,ईश्वर -आध्यात्म के प्रति रुझान बढ़ेगा,मन की चंचलता से सावधान रहें,अधिकारीयों की निकटता का लाभ मिलेगा,सामाजिक दायित्व बढ़ेंगे,लाभकारी योजनाओ में निवेश संभव,
मकर राशि—
इस राशि वाले जातको के लिए मई माह में सम्मान बढ़ेगा-मिलेगा,स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा,नौकरी वालों को नयी जिम्मेदारी मिलेगी,राजनीति करने वालों के लिए बढ़िया समय-सफलता मिलेगी,कार्य क्षेत्र बढ़ेगा,व्यापर में परेशानी संभव,धन-धन्य में बढ़ोत्तरी संभव,किसी मित्र-परिजन का विछोह संभावित,मानसिक तनाव संभव,
कुम्भ राशि—
इस राशि वाले जातको के लिए मई माह में मित्रों का सुख मिलेगा,अधिक मेहनत से सफलता मिलेगी,सावधानी से कार्य करें तो प्रगति-लाभ की संभावना,एकाग्रता में बढ़ोत्तरी होगी,नए संपर्कों से लाभ मिलेगा,साहित्य-संगीत में मन लगेगा,व्यर्थ सोच-विचार में समय ख़राब नहीं करें,यह माह आपको बहुत व्यस्त रखेगा,
मीन राशि—
इस राशि वाले जातको के लिए मई माह में भूमि-भवन का सुख मिलेगा,संतान सुख मिलेगा,घरेलु सुख में बढ़ोत्तरी होगी,किसी अधिकारी से वाद-विवाद की संभावना,किसी गृहोपयोगी सामान की खरीददारी संभव,यश वृद्धि होगी किन्तु योजना बनाकर कार्य करें,मांगलिक आयोजन में भाग लेने की संभावना,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here