64 वें गणतंत्र दिवस ( .6 जनवरी) की शुभकामनायें…..
आपको एवं आपके परिवार को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
Happy 64 Republic Day …….
( पंडित “विशाल” दयानन्द शास्त्री,मोब.–.9669290067 )
आलोकित हो अन्तरतम,
गूँजे कलरव-सम सरगम,
गणतंत्र-दिवस के उज्ज्वल भावों को मधुमय स्वर दो !
फूलों सा खिला खुशियों से भरा,
सुख शांति का अम्बार रहे .
गम पास न हो शुख आस न हो ..
अधरों पे ख़ुशी का सार रहे .
ऐसा ही मन कुछ कहता है ,
तेरा खुशनुमा संसार रहे
आँखों में समता झलके,
स्नेह भरा सागर छलके,
गणतंत्र-दिवस की आस्था कण-कण में मुखरित कर दो !
( पंडित “विशाल” दयानन्द शास्त्री,मोब.–09669290067 )