खुशखबरी…मुबारकवाद..शुभ समाचार–“कोटा-झालावाड” डेली पेसेंजर ट्रेन/रेल सेवा शुरू होने पर
झालावाड-झालरापाटन (राजस्थान) के सभी निवासियों को…
आखिरकार .1 वर्षों के लम्बे इंतजार के बाद कल .1 जून,2.1. को ट्रेन/रेल सेवा शुरू होने पर…
मित्रों..कल सुबह कोटा से सांसद इज्ज्यराज सिंह जी “कोटा-झालावाड” डेली पेसेंजर ट्रेन/रेल को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे…
झालावाड से कल सुबह लगभग दस(10 ) बजे स्थानीय सांसद दुष्यंत सिंह , जो की पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक श्रीमती वसुंधरा राजे के सुपुत्र हें,इस ट्रेन को झालावाड स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे…
यह ट्रेन कोटा-झालावाड के बीच दो फेरे/चक्कर लगाएगी..और किराया मात्र 21 रुपये रखा गया हें..
हे ना गुड न्यूज..???
किन्तु इस खुशखबरी से जुडी मेरी एक जिज्ञासा/समस्या हें…आख़िरकार झालावाड-झालरापाटन (राजस्थान) के सभी निवासी इस स्टेशन तक केसे पहुंचेंगे..??
किसी ने सोचा हें..?? यह स्टेशन बहुत दूर तथा एकांत में हें..
यदि ऑटो से जाना पड़ा तो कम से कम 50 रुपये ले ही लेगा ऑटो वाला..?? फिर क्या फायदा..???
अभी बस द्वारा जाने में झालरापाटन से कोटा का लगभग 80 रुपये किराया तथा ढाई घंटे का समय लगता हें..
तो क्या वास्तव में ट्रेन द्वारा जाना फायदे का सोदा होगा ..???
मेरा निवेदन हें जिला प्रशासन और स्थानीय नेताओं से .जरा इस बारे में भी सोचियेगा..??

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here