मित्रों..मेने अनेक लोगों को कहते सुना और उनका लिखा पढ़ा हें की ज्योतिष-वास्तु बेकार की बातें हे..फालतू में मुर्ख बनाया जाता हें..!!
तो जनाब उसका जवाब यह हें की इस बार की “इण्डिया टुडे” पत्रिका का .. मई .01. का विशेषांक देख और पढ़ लें,जिसमे 50 ऊँचे एवं रसूखदार लोगों का जिक्र /वर्णन हें..( पेज नंबर 54 और 55 पर पढ़ें)
इस बार की सूचि में जो तीन लोग नीचे आये हें या फिर बाहर हुए हें..उनके आवास /मकान/भवन या फिर कार्य स्थल में वास्तु दोष थे,उनके बारे में वास्तु गुरु कुलदीप सलूजा जी ने अपने लेखों के माध्यम से उन सभी को आगाह/सावधान किया था..किन्तु..!!
खेर कोई बात नहीं.!!
जो प्रसिद्द लोग/हस्तियाँ बाहर हुए या क्रम में निचे आये उनका विवरण —-( उनके यहाँ वास्तु दोष होने के कारण उनके यश और मान सम्मान में लगातार गिरावट हो रही हें)
01 .– आदरणीय अन्ना जी..आप पिछले वर्ष 2012 की सूचि मेंमें प्रथम स्थान पर थे किन्तु इस वर्ष 2013 की लिस्ट/सूचि में स्थान नहीं बना पाए..अर्थात बाहर हो गए हें..
02 .–सचिन तेंदुलकर…आप पिछले वर्ष 2012 की सूचि में13 नंबर थे किन्तु इस वर्ष 2013 की लिस्ट/सूचि में स्थान नहीं बना पाए..अर्थात बाहर हो गए हें..
03 .–स्वामी रामदेव जी(पतंजलि योगपीठ )..आप पिछले वर्ष 2012 की सूचि में 18 वे स्थान पर थे किन्तु इस वर्ष 2013 की लिस्ट/सूचि में 49 स्थान पर आ गए हें….
इनके आलावा कुछ अन्य सुप्रसिद्ध हस्तियाँ जो इस लिस्ट/सूचि में स्थान नहीं बना सकीं वे हें..
अभिनेत्री विद्या बालन,
अभिनेता रजनीकांत,
उद्योगपति विजय माल्या,
सामाजिक कार्यकर्त्ता ..अरविन्द केजरीवाल तथा अरुणा राय ,
प्रसिद्द वकील श्री राम जेठमलानी..