जालंधर में 5. वां स्वर्ण जयंती राष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन का आयोजन —


दिनांक—.. -22 -2. दिसंबर,2012 ( शुक्रवार-शनिवार-रविवार)
स्थान—जल विलास पेलेस, वर्कशाप चोक, जालंधर(पंजाब)
विस्तृत विवरण—आगामी 21 -22 -23 दिसंबर.2012 को अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष मंच एवं अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ के संयुक्त तत्वाधान में एक ——तीन दिवसीय राष्टीय ज्योतिष वास्तु सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा हें ..
—–इस आयोजन में अनेक विद्वान्-गणमान्य ज्योतिष-वास्तु-हस्तरेखा-टेरो एवं मन्त्र विशेषज्ञ भाग लेंगे…
——-इस सुअवसर पर भारतीय संस्कृति की झलक-लोक नृत्यों के माध्यम से दर्शाया जायेगा..इसके साथ साथ संस्था द्वय स्वर्ण जयंती सम्मलेन तक पहुँचाने के अभियान के विभिन्न पड़ावों का मनोरम चित्रण,ज्योतिष उत्थान के कार्यों एवं इन आयोजनों में सक्रीय योगदान/भूमिका देने वालों महानुभावों,संस्थाओ को सम्मानित कर आभार प्रकट कर भविष्य में इस प्रकार के ज्योतिष उत्थान के कार्यों में जुटाने का संकल्प /प्रण लिया जायेगा….
—–इस सुअवसर पर एक विशेष स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी..इस स्मारिका में प्रकाशन हेतु आप सभी अपने अपने शोध पत्र/लेख 30 नवम्बर,2012 से पूर्व संस्था के पते पर भिजवा देवें…
 
लेख/आर्टिकल भिजवाने हेतु मेरा अस्थाई /टेम्प्रेरी पता/ऐड्रेस ——पंडित दयानन्द शास्त्री, (
मोब–08437989067)
द्वारा पंडित राजीव शर्मा,
अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष मंच(रजिस्टर्ड),
21,शास्त्री नगर, जालंधर (पंजाब)
पिनकोड-144008
=======================================
 
—–इस अवसर पर एक भव्य और विशाल  प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा हें ..इसमें लगाने वाले स्टालों पर अनेक सुप्रसिद्ध ज्योतिष -वास्तु सलाहकार अपनी सेवाए सशुल्क  देंगे..इसी के साथ साथ इन स्टालों पर रत्न/रुद्राक्ष और पुस्तकें भी उपलब्ध रहेंगी…
—–इस प्रदर्शनी में अपनी स्टाल बुक/आवंटन  करवाने हेतु आप आयोजक पंडित श्री राजीव शर्मा से संपर्क कर सकते हें… 
 
#### संपर्क सूत्र—-(आयोजक)——
पंडित राजीव शर्मा,
अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष मंच(रजिस्टर्ड)–संस्थापक एवं संचालक,
42 -बी,दीनदयाल उपाध्याय नगर,
जालंधर (पंजाब) पिन कोड—144008
#### मोबाईल नंबर—-09814062693 एवं 09815774848
### इमेल–jyotishsamellan2012 @gmail .com ; 50thstarlight @gmail .com ;
===========================================================
सदेव आपका अपना
पंडित दयानन्द शास्त्री ….
मोब–08437989067

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here