भूलकर भी ना पहने ऐसे जूते, वरना मिलेगी असफलता हर काम में–

प्रिय पाठकों/मित्रों, कहा जाता हैं की जूते से ही आदमी की औकात पता लगती है. व्यक्ति की पहचान उसके जूतों से होती है|| कोई कितने भी अच्छे कपडे पहने ले, लेकिन उसके जूते ठीक न हो तो व्यक्ति को समाज में महत्ता नहीं दी जाती है. ज्योतिषशास्त्र में मानव जीवन की धुरी हर वस्तु पर किसी न किसी ग्रह को संबोधित करती है. यहां तक की जूतों पर भी किसी न किसी ग्रह का अधिपत्य बताया गया है||

कुछ ऐसे भी जूते होते हैं जो दुर्भाग्य का सूचक होते हैं जिनको पहनने से व्यक्ति के जीवन में आर्थिक और कार्यक्षे़त्र से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो जाती है. ऐसे जूतों के दोष के कारण भी होता है |

जानिए की आपको किस तरह के जूते नहीं पहनने चाहिए–

—कभी भी तोहफे में मिले हुए अथवा चुराए हुए जूते नहीं पहनने चाहिए, इससे शनि बाधाएं पैदा कर सकते हैं|

—उधडे और फटे जूते पहनकर नौकरी ढूढने न जाएं, असफलता मिलेगी|

—ऑफिस या कार्यक्षेत्र में भूरे जूते पहनकर जाने से व्यक्ति के कामों में बाधाएं उत्पन्न हो जाती है||

—चिकित्सा और लोहे से संबंधित जातकों को कभी भी सफेद जूते नहीं पहनने चाहिए||

—कॉफी रंग के जूते बैंककर्मियों और पठान –पाठन (अध्ययन) क्षेत्र से जुडे लोगों को नहीं पहनने चाहिए||

—जल से संबंधित और आयुवैदिक कार्यों से जुडे लोगों को नीले रंग के जूते नहीं पहनने चाहिए||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here