क्या हमें ज्योतिषीय परामर्श फ्री/निशुल्क देना चाहिए ..???
कृपया सावधान..ध्यान दीजिये..!!! अपने बारे में भी जरा सोचियेगा..परिवार भी हें न आपका..???
आजकल कोई भी ज्योतिषीय परामर्श देने का आग्रह करता हें..
वो भी बिना फीस के (फ्री/निशुल्क) जो कि सम्भव नहीं है !!
मेरे विचार से जो भी फ्री/निशुल्क सलाह देवे हें अन्य किसी भी तरीके से अपना खर्च/फ़ीस वसूल जरुर करते होंगे..अन्यथा इस गजब कि महंगाई में फ्री सलाह या तो रिटायर्ड/पेंशनर लोग ही दे सकते हें या फिर जिनके ऊपर विशेष कृपा हो..!!
मेरे लिए तो बहुत मुश्किल हें मुफ्त/फ्री/निशुल्क सलाह दे पाना..हाथ जोड़कर माफ़ी चाहता हूँ फ़ोकटियों/मुफतखोरों से..
वर्षों का मेरा अनुभव यही है कि ”ज्योतिषी”” अपनी विद्या के लिए तो महत्त्व रखता है , पर उसे फ़ीस/शुल्क/दक्षिणा देना व्यर्थ का खर्च है….
लोग मित्रता के नाम पर , पडोसी होने के नाम पर , रिश्तेदार होने के नाम पर , जाति के नाम पर हमारी फ़ीस/शुल्क/दक्षिणा देने से बचने के बहाने खोजते हैं।
कहते हें कि मेरा प्रश्न भाई समझ के बता दो , बेटा समझ के बता दो , मैं तो वैसे ही परेशान हूँ , फीस कहाँ से दूं ????
ऐसे आग्रहों को भीख मांगना कहा जाये (क्षमा ) या ज्योतिषी को परोक्ष रूप से (indirectly ) फालतू समझ कर अपमान करना कहा जाये , पाठक स्वयं ही निर्णय करें। लोग कहते है—–
पैसा …पैसा …पैसा …केवल पैसे …..कुछ साथ नहीं जाता सिकंदर दोनों हाथ खुले करके गया था हाथ खाली था …………..
चलो हम किसी से पैसा नहीं लेते !!!!
वो बताएं कि सारे दिन फ्री परामर्श देकर ज्योतिषी अपना खर्च और अपने परिवार का खर्च कैसे चलायेगा ?
सारे दिन फ्री परामर्श माँगने बालों से खीज तो होती ही है।
फ्री परामर्श मागने बाले किस -किस सेवा का मानदेय नहीं देते या कौन-कौन सा सामान फ्री में मागते है , बताएँगे ???
जब कभी बीमार होते हें तब भी क्या डाक्टर को बिना किसी फ़ीस के मिल सकते हें..??
ज्योतिषी का भी तो पेट हें ..परिवार हें..अन्य जिम्मेदारियां होती हें..उनके बारे में भी तो कभी सोचिये फोकटिये श्रीमान जी..फ्री/मुफ्त/निशुल्क सलाह लेने वालों…!!!
क्या हम अपने परिवार और बच्चों को जहर कि पुड़िया दे देवें..???
जवाब दीजियेगा..??
आभार..धन्यवाद…शुक्रिया…
आपका अपना..
पंडित “विशाल” दयानन्द शास्त्री…
मोब.–.9669.90067
Jisko jururat ho aur pasie na ho majburi ho sirf usi ko that my personal thinking
एक निवेदन / प्रार्थना —-
आर्थिक सहयोग कि अपेक्षा के साथ…
धन्यवाद..प्रतीक्षारत…
आपका अपना —
पंडित “विशाल” दयानन्द शास्त्री ..
. —.9669.90067 (M.P.)
—. (राजस्थान )
sahi kaha aapne ..
एक निवेदन / प्रार्थना —-
आर्थिक सहयोग कि अपेक्षा के साथ…
धन्यवाद..प्रतीक्षारत…
आपका अपना —
पंडित “विशाल” दयानन्द शास्त्री ..
. —.9669.90067 (M.P.)
—. (राजस्थान )