सूचना /जानकारी—
मथुरा (उ. प्र०) में दो दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन—
दिनांक- ..-22 सितम्बर 201. (शनिवार-रविवार)
स्थान- श्री जी बाबा आश्रम, भूतेश्वर रोड, मथुरा ।
राजलक्ष्मी ज्योतिष वास्तु एवं हस्तरेखा शोध संस्थान की ओर दो दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन दिनांक 21-22 (Saturday & Sunday) Sept. 2013 को मथुरा में सम्मपन्न हो रहा है ।
इस सम्मेलन में देश विदेश के सभी जाने माने ज्योतिषीगण भाग ले रहे है । इस सम्मेलन में ज्योतिष, वास्तु, रत्न , एवं हस्तरेखा एवं अंक शास्त्र व कुण्डली आदि पर चर्चा होगी ।
कृपया सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति अपना फोटो तथा परिचय पत्र जल्द से जल्द भेजें जिससे उनकी समुचित व्यवस्था की जा सके । साथ ही इन दो दिन में ब्रजधाम के प्रसिद्व मन्द्विरो के दर्शन के लिए वाहन द्वारा भ्रमण कराया जायेगा ।
अतः सम्मेलन और ब्रजधाम के दर्शन का लाभ लेने के लिए इच्छुक विद्वान अपनी सूचना डाक या दूरभाष द्वारा दिनांक 10/9/ 2013 तक अवश्य दे दें ।
इस सम्मेलन में पंजीकरण में प्रवेश के शुल्क 1100/-रूपये है जिसमें ब्रजधाम के प्रसिद्व मन्द्विर के दर्शन भी कराये जायेगे ।
===अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करे-
पं0 अजय कुमार तैलंग , 2/651 तुलसी चबूतरा,
छत्ता बाजार, मथुरा (उत्तरप्रदेश)।
==मो0 —-09412178130, 09412178836,
===e-mail —–ajaytailong@gmail.com