शराब की लत /आदत छुडवाने का सरल / आसान तरीका —
( शराब की लत /आदत फ़ौरन छूटेगी इस उपाय /टोटके द्वारा)
आजकल ज्यादातर महिलाएं इस बात को लेकर परेशान रहती है कि उनके पति अधिक शराब का सेवन करते हैं तथा अपने आय का अधिक हिस्सा शराब पर लुटाते हैं|
महिलाएं अपने पति की इस आदत को लेकर न जाने कितने जतन करती हैं लेकिन वह नाकाम ही साबित रहती हैं| वे हमेशा इसी प्रयास में लगी रहती हें किउनके पति की शराब की लत /आदत कब छूटेगी..??? किस तरह अपने घर का फालतू खर्चा बचाया जा सकें ..???
आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप अपने पति कि न केवल शराब ही छुड़ा पाएंगे बल्कि आपका जीवन “सुखी दाम्पत्य जीवन” बन जाएगा।
आपको बता दें कि जिस ब्रांड की शराब आपके पति ज्यादा पीते हैं ( आपके पति को जो भी दारू /शराब पसंद हो उस कंपनी की) उसी ब्रांड की शराब रविवार को शराब की दुकान से उसी ब्रांड की बोतल लाये, जो ब्रांड आपके पति सेवन करते हैं|
उसके बाद रविवार को उस बोतल को किसी भी भैरव मंदिर पर अर्पित करें तथा पुन: कुछ रूपए देकर मंदिर के पुजारी से वह बोतल वापिस घर ले आयें|
इसके बाद जब आपके पति शराब के नशे में चूर हो तो वही बोतल अपने पति के ऊपर से उतारते हुए .. बार “ॐ नमः भैरवाय” का जाप करें।
उसके बाद उस बोतल को शाम को किसी भी पीपल के वृक्ष के नीचे छोड़ आयें|
ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों बाद परिणाम सामने आ जायेगा|
इसके अलावा शराब छुड़ाने का एक उपाए यह भी है की जिस दिन आपके पति शराब पीकर घर आयें और उनका जूता अपने आप ही उल्टा हो जाये| जब ऐसा हो तो आप उस जूते के बराबर आंटा लें और बिना किसी तवे और पीढ़ा बेलन के एक तरफ सिकी रोटी बनाकर किसी काले कुत्ते को खिला दें ऐसा करने से कुछ ही समय में वह शराब से घृणा करने लगेंगे।
bakwaaaaas
एक निवेदन / प्रार्थना —-
आर्थिक सहयोग कि अपेक्षा के साथ…
धन्यवाद..प्रतीक्षारत…
आपका अपना —
पंडित “विशाल” दयानन्द शास्त्री ..
. —.9669.90067 (M.P.)
—. (राजस्थान )