आइये जाने मच्छर भगाने का सरल/सुगम / आसन स्वदेशी,प्राचीन तरीका…..
मित्रो,
हम सभी मच्छर भगाने के लिए अक्सर घर मे अलग अलग दवाएं इस्तेमाल करते हैं ! कोई तो liquid form मे होती हैं ! और कोई कोई coil के रूप मे और कोई छोटी टिकिया के रूप मे और all out ,good night, baygon,hit जैसे अलग-अलग नामो से बिकती है !
फ़ेसबुक की एक पोस्ट मैने कुछ दिन पहले पढ़ा था जिसमे की नीम के तेल (आयल) का दीपक जला कर घर मे रखने से रात को मच्छर नही आयेगे ओर मैने उससे थोडा sa अलग प्रयोग किया।
अला-उत(All Out) की केमिकल वाली रीफिल को खाली कर के उसमे नीम का तेल डाल
दिया उसमे थोडा सा कपूर मिला दिया और फिर वैसे ही उसे किया जैसे अला-उत(All Out) या मोर्टीन को इस्तेमाल करते है। दोस्तो रात मे एक भी मच्छर नही आया तो दोस्तो जब एक प्रकर्तिक तरीके से मच्छरो से छुटकारा मिल जाए तो पेस्टीसाइड का जहर अपने जिंदगी मे क्यो घोल रहे हो।
हम लोग पूरे .. दिन टेस्ट करके ही ये सब मे सबुत के साथ लिख रहा हूँ
नीम का तेल + कपूर = अला-उत(All Out) या मोर्टीन का बाप आपने पूरी पोस्ट पढ़ी उसके लिए धन्यवाद !
अगर पसंद आए तो शेयर और कॉमेंट ज़रूर करे !

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here