#### शुभ दीपावली #### (पंडित दयानंद शास्त्री”अंजाना “)


किसी के भी घर में दुखों का डेरा न रहे,
आओ रोशनी बातें कहीं अँधेरा न रहे !
कही भी अज्ञान का अँधेरा न रहे !
“अंजाना”कही भी अभाव  का प्रभाव  ना रहे !
सभी की सारी मनोकामनाएं पूरी हो !
हर बच्चे के चेहरे पर हसी और त्यौहार का उत्साह हो !
हर बड़े की आखों में आशीर्बाद का भाव हो!
हर किसान की फसल लहलहाए !
“अंजाना” हर भेद-भाव समाप्त हो !

सभी में प्रेम हो ….
सब को सद्बुद्धि प्राप्त हो !
हर घर में लक्ष्मी जी का वास हो ….
“अंजाना”हर घर में गणेश जी का आशीर्वाद हो !

इसी मंगल कामना के साथ  आप सभी को आने वाले दीपोत्सव/प्रकाश पर्व/दीवाली/दीपावली की हार्दिक शुभ मंगल कामनाएं।।।।।।
 लक्ष्मी जी सदा आपके घर पर निवास करें और आप पर सुख समृद्दि की वर्षा हो।

इस दीपावली विशेष ध्यान दें:—
* पटाखों का कम से कम प्रयोग करके, पर्यावरण को वायु प्रदुषण से बचाएं।
* बच्चों को अपनी उपस्थिति मे ही आतिशबाजी जलाने दें।
* आतिशबाजी जलाते समय पानी की बाल्टी पास मे रखें।
* आतिशबाजी जलाते समय सूती कपड़े पहने।
* अपनी जरुरत के मुताबिक ही सामान खरीदें, बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के बहकावे मे ना आएं।

सदेव आपका अपना—–
पंडित दयानंद शास्त्री”अंजाना ” (मोब-.)

1 COMMENT

  1. मैं दवाईयों की दुकान के लिए सम्पूर्ण वास्तु के अनुसार टिप्स चाहता हूं केश बाक्स कहा रखा जाए ताकि उत्तर में खुले यानि दश्रिण में रखे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here