सभी सम्माननिय मित्र बंधूवर और आपके परिजनों को दीपावली,गोवर्धन पूजा भाई दूज की बहुत बहुत शुभकामनाये. माँ लक्ष्मी जी आप सभी के लिए सुख-शांति,समाधान,ऐश्वर्य और उन्नतिपूर्ण हो. आपका स्नेह और सहयोग हमारे साथ दिन प्रतिदिन बढ़ता रहे आपको लक्ष्मी पूजा पर ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें आप लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे…. यही कामना है जय श्री कृष्ण जय श्री राधे राधे ..
एक कविता आप सभी की नज़र “दीपावली” के इस सुपावन अवसर पर प्रस्तुत हें—-
(पंडित दयानन्द शास्त्री “अन्जाना “)
आओ ज्योति-पर्व मनाएँ।।।।
शुभ रंगोली मधुर वचन की जग पावन कर जाए
कर्म ही पूजा और न दूजा सबको पाठ सिखाएँ
अपने शुभ संकल्पों से हम भारत स्वर्ग बनाएँ।।।।
आओ ज्योति-पर्व मनाएँ।।।।
उच्च विचारों के रंगो से कुटिया महल रंगाएँ
सुंदर संस्कारों के तोरण मन का द्वार लुभाएँ
कृपा लहे लक्ष्मी की सबको धन कुबेर बरसाएँ।।।।
आओ ज्योति-पर्व मनाएँ।।।।
इन्ही शुभ भावनाओ के साथ आप सभी स्नेहीजनो को दीपावली की बधाई . ज्योति पर्व मंगलमय हो !!!!!!!!
आपका हर दिन हर पल शुभ हो, और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे, दीपावली महापर्व पर ऐसी शुभकामनाये !!!!!!
Pt.Dayananada Shastri…(. )