### दीपावली ###
दीपावली का पावन पर्व हें आया,
दीपों की लड़ियों ने हे मन को लुभाया,
अमावस्या की घन घोर निशा को,
दीप-ज्योति ने दूर किया…..
करें प्रार्थना देव गणेश की…##
जो हे हरते विघ्न जगत का..
करें अर्चना माँ सरस्वती की…##
दो हमें आशीर्वाद बुद्धि -विवेक का…
करें वंदना माँ महालक्ष्मी की…
दे दो हमें प्रसाद वैभव – खुशहाली का….##
जिस साये में पल रहा अँधेरा,
उस साये को तुरंत हटा दो,
मेहनत और कर्म में लगें हे जो ,
उन मनुष्यों को गले लगा लो….###
हटा दो दाग अत्याचारों के,
दूर करो अँधेरा अज्ञान का,
हटा दें कुरूतियों को,
छाए घटा सर्वत्र संस्कारों की,
ज्ञान की अलख सभी और हो,
अनीति-भ्रष्टाचार हटा कर उन्हें भी ,
आजाद करो जो हें कुम्हलाये,
बंधे बेड़ियों में,बरसों से..###
दीपावली का पावन पर्व हें आया,
दीपों की लड़ियों ने हे मन को लुभाया##
## पंडित दयानन्द शास्त्री “अंजना”##

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here