इस यंत्र व उपाय से मिलेगा प्रमोशन—-
जब भी आप किसी संस्था में काम करते हैं तो आपकी यही इच्छा रहती है कि जल्दी से जल्दी आपका प्रमोशन हो जाए। इसके लिए आप मेहनत भी करते हैं लेकिन कई बार अथक प्रयास करने से बाद भी प्रमोशन नहीं हो पाता। या फिर आपकी मेहनत का फल किसी दूसरे को मिल जाता है। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो नीचे बताए गए यंत्र की पूजा तथा उपाय करने से शीघ्र ही आपका प्रमोशन होगा तथा ऑफिस में आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा।
उपाय
– यदि बहुत समय से प्रमोशन के योग नहीं बन रहे हों तो जितने साल आप नौकरी कर चुके हों उतने ही प्राण-प्रतिष्ठित गोमती चक्र किसी सोमवार को शिवलिंग पर चढ़ा दें।
– प्रतिदिन भगवान सूर्य को अघ्र्य दें।
– किसी भी शुभ मुहूर्त अथवा रविवार से प्रारम्भ कर इकतालिस दिनों तक नीचे लिखे मन्त्र से इस यंत्र का पूजन करें। कम से कम एक माला जप अवश्य करें।
– इकतालिसवे दिन उक्त मन्त्र की एक सौ आठ आहुतियां घी में देकर इस यन्त्र को किसी ताबीज में भरकर गले में अथवा बाजु में धारण कर लें। निश्चित ही आपका प्रमोशन होगा।
मंत्र- ऊँ नमो: भास्कराय त्रिलोकात्मने मम पदोन्नति कुरु कुरु स्वाहा।
तंत्र व यंत्र शास्त्र के अंतर्गत अनेक समस्याओं का समाधान निहित है। यह तंत्र व यंत्र जल्दी ही परिणाम देते हैं।