क्यों किया जाता है परेशानियां दूर करने के लिए मिठाई का दान?
कहते हैं सुख और दुख धूप व छांव की तरह होते हैं। इसीलिए जीवन कभी स्थिर नहीं रहता है। हमेशा जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन कुछ लोगों का जीवन हमेशा दुख व परेशानियों से भरा ही रहता है जब वे अपने आसपास दूसरे लोगों को देखते हैं तो उनके मन में यही बात आती है कि क्या हमारी किस्मत में भगवान ने सुख नहीं लिखा है। दरअसल ऐसे लोगों के जीवन में रूकावटे या परेशानियां आने का एक सबसे बड़ा कारण पितृदोष भी है। ज्योतिष के अनुसार ऐसी मान्यता है कि पितृदोष वाले व्यक्ति को हमेशा कोई ना कोई परेशानी घेरे रहती है। इसीलिए पितृदोष दूर करने के लिए इसके उपाय करने भी जरूरी है।
इसीलिए ज्योतिष के अनुसार गरीब लोगों को चावल का दान करना या बच्चों को सफेद मिठाई दान करने से पितृदोष दूर होता है क्योंकि सफेद रंग को पितृ का कारक माना गया है दरअसल पितृ का रंग ज्योतिष के अनुसार सफेद माना गया है। इसीलिए कहा जाता है कि पितृदोष होने पर सपने में सफेद रंग के सांप दिखाई देते हैं। इसीलिए ऐसी मान्यता है कि सफेद मिठाई या चावल के दान से पितृदोष दूर होते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here