नई गाड़ी की पूजा क्यों करते हैं?
हमारे देश में हर कार्य से जुड़ी अनेकों परंपराएं हैं ऐसी ही एक परंपरा है। घर में नए वाहन को लाने पर उसकी पूजा करने की। कुछ लोगों के वाहन, बाइक, कार या कोई हैवी व्हीकल हमेशा खराब रहता है। वे उसे बार बार ठीक करवाते हैं, उस पर पैसे खर्च करते हैं फिर भी उनका वाहन आपका साथ नहीं देता। ज्योतिष के नजरिए से देखें तो निश्चित ही कुंडली में शनि और मंगल अशुभ प्रभाव दे रहे हैं। शनि और मंगल के अशुभ प्रभाव से ही आपका वाहन हमेशा खराब रहता है।
इसीलिए अशुभ ग्रह भी शुभ प्रभाव देने लगे इस भावना के साथ घर में वाहन लेकर आते वक्त मुहूर्त का ध्यान तो रखा ही जाता है। साथ ही उसका विधि-विधान से पूजन कर मिठाई भी बांटी जाती है। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि इसके पीछे कारण क्या है? दरअसल हमारे शास्त्रों के अनुसार वाहन को भगवान गरूड़ का स्वरूप माना जाता है। गरूड़ का रूप मानकर जब शुभ मुहूर्त में कोई वाहन घर में लाया जाता है और विधि से उसका पूजन किया जाता है तो ऐसा माना जाता है कि वाहन से किसी तरह की कोई दुर्घटना नहीं होती और वाहन सुरक्षित रहता है। इसीलिए हमारे यहां घर में लाए जाने वाले नए वाहन का पूजन जरुरी माना गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here