वास्तुदोष दूर करें और हो जाएगी शादी—–विकास नागपाल
क्या विवाह योग्य युवाओं का विवाह नहीं हो रहा है? यदि उनका ज्योतिष और व्यवहारिक पक्ष दोनों उत्तम है फिर भी विवाह में अड़चन आ रही है तो कहीं वास्तुदोष तो कारण नहीं है?
यहां वास्तु संबंधी कुछ उपाय बताए जा रहे हैं जिनका प्रयोग करने पर शीघ्र विवाह के योग बन सकते हैं-
– विवाह योग्य युवाओं का कमरा उत्तर दिशा या उत्तर-पूर्व दिशा या उत्तर पश्चिम दिशा में होना चाहिए।
– सोते समय युवाओं को पैर उत्तर की ओर तथा सिर दक्षिण की ओर रखना चाहिए।
– अविवाहितों के कमरे का रंग गुलाबी, पीला या सफेद होना चाहिए।
– युवाओं के कमरे में एक से अधिक दरवाजे होने चाहिए।
– विवाह योग्य लड़के-लड़कियां अधूरे बने कमरे में बिलकुल ना रहें।
– लड़के-लड़कियों के कमरे में काले रंग की कोई वस्तु ना रखें।
– कमरे में बीम लटका हुआ दिखाई नहीं देना चाहिए।
– कमरे की पूर्व-उत्तर दिशा में पानी का फव्वारा रखें।
– कक्ष की उत्तर दिशा में क्रिस्टल बॉल, कांच की प्लेट रखें।
– मांगलिक व्यक्ति को अपने कक्ष के दरवाजे का रंग लाल या गुलाबी रखना चाहिए। क्योंकि लाल रंग मंगलदेव का पसंदीदा रंग है।
– विवाह योग्य व्यक्ति का कमरा दक्षिण या दक्षिण पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिए।
– कमरे में कोई भी खाली बर्तन ना रखे।
– अविवाहित व्यक्ति के पलंग के नीचे कोई भी भारी वस्तु या लोहे की वस्तु कतई ना रखें।
वास्तु संबंधी अन्य जिज्ञाओं को शांत करने के लिए यहां दिए गए रिलेटेट आर्टिकल्स, पाठकों की पसंद वाले आर्टिकल्स या अभी-अभी वाले टेग पर क्लिक करें।