रक्त दान-महा दान …सुनने और पढ़ने में बहुत अच्छा लगता हे…लेकिन जब आज .5 वि बार खून../ रक्त देने जयपुर के विश्वविख्यात हॉस्पिटल में गया (किसी परिचित के ओपरेशन हेतु )..जाते समय एक ख़ुशी और रोमांच का ज़ज्बा था..अरे भाई आखिर में 35 वि बार रक्त दान(ऐ पोसिटिव–a+).जो करने जा रहा था.मगर वहां की अव्यवस्था और स्टाफ का असहयोगी ..पेशेवर रवेय्या…देखकर में तो हेरान और परेशान हो गया था..सुबह .1 बजे से लगे थे लाईन में रक्त देने के लिए..शाम को .6 बजे लिया मेरा खून…जब देने वाले को इतना इन्जार तो बेचारे लेने वाले को तो पसीना आ जाता होगा..क्यूँ..आपका अनुभव क्या कहता हे जी..??? में अभी जयपुए में ही हूँ जी..आप मे से यदि कोई हमारी सहायता करना चाहे तो स्वागत हे ..कृपया..रक्तदान हेतु ..;;;;;;;;आभारी./ ऋणी रहेंगे…हार्ट का ओपरेशन होना हे..और खून./ रक्त की जरुरत होगी ….प्रतीक्षा में… ….पंडित दयानंद शास्त्री…
==============================================
सूचना—
हमें कई विद्वानों के इमेल,एस.एम्.एस.और फोन आये हे दिन भर में आज( 30 अप्रेल .011 …को अंतिम तिथि होने के कारण)…कई लोगों के लेख../..आवेदन या स्वीकृति-पात्र हमें अभी भी / तक नहीं मिले हे..आप सभी की सुविधा हेतु एक और नया फेक्स नंबर दे रहा हु.जहाँ पर आप सभी(बचे हुए )..विद्वान् लोग अपना लेख, स्वीकृति-पत्र..हमें फेक्स द्वारा भिजवा सकते हे…अंतिम सु-अवसर हे..जल्दी../ शीघ्रता करें..—(0141)–4086396