अत्यावश्यक सूचना—-
आप सभी मित्र बंधुओं को हमारा सादर प्रणाम/ नमस्कार/ हेलो..आदाब/ जय जिनेन्द्र…यथा योग्य…मित्रो, अभी हम जयपुर में हे ..
नाथद्वारा वाले कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए…
जैसा की मेरी जानकारी में आया हे की / आप सभी भली भांति जानते हे की(आप सभी को पूर्व में सूचना दी जा चुकी हे की )इस आयोजन में भारत की राष्ट्रपति महोदया आ रही हे… उनके साथ ही भारत के थल सेनाद्यक्ष और राज्यपाल महोदय और तीनो सेनाओ के धर्मचार्य भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे…
जैसा की मेरी जानकारी में आया हे की कुछ स्थानों पर इस कार्यक्रम के विरुद्ध भ्रमित कर/ दुष्प्रचार किया जा रहा हे , कुछ सम्मलेन आयोजक …जिनको यह बात हजम नहीं हो पा रही हे..वे लोग इस प्रकार की गलत अफवाह/ दुष्प्रचार कर रहे हे .
जैसा की मेरी जानकारी में आया हे की .इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की दुकानदारी/ व्यावसायिक गतिविधिया नहीं होंगी …
जैसा की मेरी जानकारी में आया हे की आवास और भोजन की निशुल्क व्यवस्था केवल स्वीकृत / भाग लेने वाले विद्वान् ज्योतिषियों के लिए ही की गयी हे…यदि
किसी के साथ उनके मित्र / परिजन या परिचित अथवा रिश्तेदार आते हे तो उनकी व्यवस्था उनको खुद स्वयं करनी होगी ..
जैसा की मेरी जानकारी में आया हे की इस तीन दिन के कार्यक्रम में भाग लेने वालों को पुरे समय वही पर उपस्थित रहना अनिवार्य होगा…इस बात का आप सभी को विशेष ध्यान रखना होगा…नियमों का पालन करने में आप हमारी मदद/ सहायता करेंगे तो हमें भी अच्छा लगेगा और आप विद्वानों को भी ज्ञान की बातों से लाभ होगा…
पुनः आप सभी से निवेदन हे की कृपया किसी भी अफवाह/ दुष्प्रचार से सावधान/ सतर्क रहे और हमें तुरंत सूचित करें…आपकी जानकारी में यदि कोई इसी बात आती हे तो…इस संस्थान के कार्यक्रमों में भी पूर्व में घोषित अतिथि ही आये हे..
हमें किसी नाम / इनाम/ प्रचार की जरुरत /आवश्यकता नहीं हे…आशा हे आप सभी ने अभी तक आपने-अपने स्वीकृति पत्र / आवेदन पत्र हमें भिजवा दिए होंगे… आज .9 अप्रेल हो चुकी हे न इसलिए…जल्दी करें और ध्यान भी रखें….
जो नहीं भेज पायें हे उनके लिए कोशिश होगी की वे सभी लोग कल फेक्स द्वारा कल तक भिजवा देवे …फेक्स नम्बर कल दिया जायेगा…